खनिज साधन मंत्री श्री शुक्ल ने गौशाला का किया निरीक्षण

प्रदेश के खनिज साधन उद्योग नीति एवं निवेश मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शनिवार को मैहर प्रवास के दौरान अरकण्डी मे निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य सह गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होने गौशाला के सभी कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर उसे प्रारंभ करने के निर्देश दिये। इस मौके पर एस.डी.एम. सुरेश अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
खनिज साधन मंत्री श्री शुक्ल ने मैहर मे निर्माणाधीन गौ अभ्यारण्य सह गौशाला का निरीक्षण कर वहां रखे जाने वाले गौवंशीय पशुओ के लिये छाया पेयजल और भूसा चारे की ब्यवस्था की जानकारी ली। उन्होने गौशाला मे रखे जाने वाले पशुओ की संख्या के अनुरूप एक टीन शेड और भी बनाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गौवंशीय पशु इस गौशाला मे कहां-कहां से लाये जा सकते है। इसका आंकलन करे और जब लगभग 200 से अधिक पशु आ जाये तो गौशाला विधिवत् प्रारंभ करे। इसके पूर्व सभी निर्माणाधीन कार्य और आवश्यक सुविधाये भली भांति पूरी कर ली जाये। गौशाला की बाउण्डरी के समीप उन्होने छायादार वृक्ष भी लगाने के निर्देश दिये। एस.डी.एम. सुरेश अग्रवाल ने बताया कि गौशाला मे पशुओ की चारा पानी एवं भूसे की ब्यवस्था कर ली गई है। गौशाला की क्षमता लगभग 500 पशुओ की है। प्रथम चरण मे अभी 200 गौवंशीय पशु यहां रखे जायेगें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *