विन्ध्य महोत्सव में विन्ध्य व्यापार मेला, शिल्प मेला, विन्ध्य व्यंजन मेला

सहित ब्च्चों के लिये होगा विशेष प्ले जोन, विन्ध्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा

रीवा में अप्रैल के प्रथम सप्ताह में विन्ध्य महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। इसका आयोजन संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग, नगर निगम रीवा तथा रीवा पर्यटन विकास परिषद द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस महोत्सव का आयोजन इंजीनियरिंग कालेज के मैदान में किया जायेगा। विन्ध्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आज आज अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक आशीष दुबे, अध्यक्ष रेवांचल चेम्बर आफ कामर्स राजेन्द्र शर्मा, सदस्य राज मेहरोत्रा, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अरूण राने, सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विभाग संगीता गुप्ता, जिला परियोजना प्रबंधक एमपीएसआरएलएम डॉ. डी पी सिंह, अध्यक्ष रिएक्ट संस्था मुकेश येंगल, सेवा निवृत्त पीआरओ नगर निगम जगजीवन लाल तिवारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने बताया कि विंध्य महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के लिए स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जायेगा। राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां इस महोत्सव में देंगे। विन्ध्य महोत्सव में एक दिवस कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इस महोत्सव में इसके साथ-साथ शिल्प ग्राम एवं शिल्प मेला, विन्ध्य व्यंजन मेला, विन्ध्य व्यापार मेला का भी समावेश रहेगा। विन्ध्य महोत्सव मेले में बच्चों के लिए विशेष प्ले जोन भी बनाया जायेगा। विन्ध्य महोत्सव के दौरान कला यात्रा का भी आयोजन होगा। बैठक में कलेक्टर ने विन्ध्य महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश हेतु पास जारी करने सहित अन्य जरूरी मुद्दों पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत विचार विमर्श किया। विन्ध्य महोत्सव में बनाये जाने वाले कैटालाग हेतु आमजन से विन्ध्य से संबंधित फोटोग्राफ 15 मार्च तक सचिव रीवा पर्यटन विकास परिषद के पास उपलब्ध कराने को कहा गया है।
कलेक्टर द्वारा विन्ध्य महोत्सव के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा है कि समिति के सभी सदस्य सौंपे गये उत्तरदायित्वों का व्यक्तिगत जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें जिससे विन्ध्य महोत्सव का सफल आयोजन किया जा सके।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *