लोकसभा चुनाव में होगा व्हीव्हीपैट इव्हीएम से मतदान

लोकसभा चुनाव में होगा व्हीव्हीपैट इव्हीएम से मतदान

रीवा 24 मार्च 2024. रीवा लोकसभा क्षेत्र में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान के लिए 26 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। संसदीय क्षेत्र के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 18 लाख 50 हजार से अधिक मतदाता 2014 मतदान केन्द्रों में व्हीव्हीपैट ईव्हीएम से मतदान करेंगे। इस मशीन में मतदान के बाद मतदाता अपने मतदान कि पुष्टिकरण पर्ची भी देख सकता है। निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई यह मशीन शत प्रतिशत कारगर है।
इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में दो भाग कन्ट्रोल यूनिट तथा बैलट यूनिट होता है। नई इव्हीएम में तीसरा भाग पुष्टिकरण पर्ची प्रदर्शित करने के लिए जोड़ा गया है। मतदान करने के बाद इसमें सात सेकंड तक मतदाता को पुष्टिकरण पर्ची दिखाई देगी। इसके बाद पर्ची स्वचलित रूप से कटकर शीलबंद बाक्स में सुरंक्षित भण्डारित हो जायेगी। व्हीव्हीपैट मशीन का मुख्य उद्देश्य मतदाता द्वारा किये गये मतदान कि विश्वसनीय पुष्टि करना है। निर्वाचन आयोग द्वारा व्हीव्हीपैट मशीन के संबध में दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार मशीन पूरी तरह से सुरंक्षित तथा कारगर है। इसमें दर्ज जानकारियां एक साल से अधिक समय तक सुरक्षित रहती है। मतदाता पुष्टिकरण पर्ची केवल मतदाता कि संतुष्टि के लिए है। इसका उपयोग मतगणना में नही किया जाता है। किंतु विधानसभा क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र कि पर्चियों कि गणना निर्वाचन आयोग के निर्देशो के अनुसार कि जाती है। आयोग ने बताया है कि आयोग के पास पर्याप्त सख्या में व्हीव्हीपैट मशीने उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मशीन के संचालन तथा इससे मतदान के संबंध में लगातार प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। सभी मतदाता निर्भय होकर व्हीव्हीपैट मशीन से मतदान करे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *