उच्च शिक्षा मंत्री ने किया मनगवां महाविद्यालय भवन का लोकार्पण

मनगवां कालेज को खेल मैदान तथा नये कोर्स की मिलेगी सौगात – उच्च शिक्षा मंत्री

रीवा 28 फरवरी 2021. मनगवां में आयोजित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने नव निर्मित महाविद्यालय भवन का लोकार्पण किया। भवन का निर्माण पीआईयू द्वारा 6 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है। इस अवसर पर मंत्री श्री यादव ने कहा कि मनगवां कालेज में भवन की सुविधा हो जाने से शिक्षा का विकास होगा। यहां नये शिक्षा सत्र से रोजगार मूलक कई कोर्स आरंभ किये जायेंगे। यहां खेल मैदान भी विकसित किया जायेगा। प्रदेश में नई शिक्षा नीति लागू की जा रही है। शिक्षाविदों से चर्चा करके नई नीति के अनुरूप महाविद्यालय के विकास के प्रस्ताव तैयार करें। सभी प्रस्तावों को तत्काल मंजूरी दी जायेगी।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि हर कालेज तथा विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र के एक गांव को गोद लेकर उसका विकास करेगा। इस तरह पूरे प्रदेश में लगभग 1600 गांवों का विकास विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के माध्यम से किया जायेगा। नई शिक्षा नीति में युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार का अवसर देने वाली पढ़ाई की सुविधा होगी। अब हम डिग्री के साथ युवाओं को रोजगार देने का कार्य करेंगे। देश के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री जी की कृपा से बाणसागर बांध का निर्माण पूरा होने के बाद पूरे क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिली है। इससे बड़ी तेजी से विकास हुआ है। शिक्षा के विकास के लिये भी अच्छे प्रयासों की आवश्यकता है। पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई ने महाविद्यालय भवन के लिये बहुत प्रयास किये। जिनके फलस्वरूप क्षेत्र को नवीन भवन की सौगात मिली है। समारोह में विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति ने अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, पूर्व विधायक श्रीमती पन्नाबाई प्रजापति स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्राचार्य डॉ. कमलेन्द्र प्रताप सिंह, प्राध्यापकगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *