गणतंत्र दिवस पर उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह में आन बान शान से लहराया तिरंगा

जिले भर में गणतंत्र दिवस समारोह परम्परागत हर्ष, उल्लास से मनाया गया। जिले भर में आन बान शान से तिरंगा लहराया। मुख्य समारोह एस.ए. एफ. मैदान रीवा में मुख्य अतिथि खनिज, वाणिज्य, उद्योग, रोजगार एवं प्रवासी भारतीय मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इसके बाद मुख्य अतिथि ने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।  
इसके बाद समारोह के दौरान संयुक्त परेड ने हर्ष फायर किया और राष्ट्रपति की जय के नारे लगाए। रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य के नेतृत्व में पुलिस, एनसीसी, स्काउट गाइड एवं शौर्य दल ने आकर्षक परेड प्रस्तुत की। परेड का आकर्षण सैनिक स्कूल के बच्चों की शानदार परेड रही। इसके बाद मुख्य अतिथि ने रंग बिरंगे गुब्बारे आकाश की अनंत ऊचांईयों को छूने के लिए मुक्त किये। उन्होंने परेड कमांडरों व प्लाटून कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद समारोह में उद्योग मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों की विधवाओं को शाल, श्रीफल एवं पुष्प माला अर्पित कर उन्हें सम्मानित किया। 

समारोह में यमुना प्रसाद शास्त्री विद्यालय के दिव्यांग विद्यार्थियों ने मनोहारी मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। समारोह में उपस्थित हर व्यक्ति ने उनके स्वर में अपना सुर मिलाने का प्रयास किया। समारोह में सारे जहां से अच्छा हिंदोस्ता हमारा गीत की सुमधुर प्रस्तुति के उपरांत विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का मनमोहक प्रदर्शन किया। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम:- समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रथम क्रम में सरस्वती उ.मा.वि. ने आकर्षक लोक नृत्य एवं सोने जैसे नगरी, अमृत जैसा पानी गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद गायत्री विद्या मंदिर ने तिरंगा लहरायेगा गीत के साथ मनमोहक लोक नृत्य प्रस्तुत किया। शासकीय सुदर्शन कुमारी कन्या उ.मा.वि की छात्राओं ने हिमाद्रि तुंग श्रंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती गीत की मनोहारी प्रस्तुति दी। सेक्रेट हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने मनमोहक गीत के साथ शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया सुप्रसिद्ध गीत ऐ मेरे वतन के लोगों के साथ बेटी बचाओ की सराहनीय प्रस्तुति दी। गुरूकुल विद्यालय रीवा के विद्यार्थियों ने वन्दे मातरम गीत के साथ मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, टीकाकरण सहित शासन की विभिन्न योजनाओं को भी रोचक रूप से प्रस्तुत किया गया। 
झांकी:- समारोह में इसके बाद विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गयीं। ग्रामीण विकास विभाग ने स्वच्छता मिशन तथा प्रधानमंत्री आवास, मछली पालन विभाग ने मछुआ प्रशिक्षण तथा शिक्षा विभाग ने मिल बांचे अभियान को प्रस्तुत किया। उद्यानिकी विभाग ने पाली हाउस में फूलों की खेती, पशुपालन विभाग ने डेयरी, कृषि विभाग ने मिट्टी परीक्षण तथा भावांतर योजना तथा उद्योग विभाग ने स्वरोजगार को प्रदर्शित किया। स्वास्थ्य विभाग ने मिशन इन्द्रधनुष तथा पल्स पोलियो अभियान, महिला बाल विकास विभाग ने लाडो अभियान, आदिवासी विकास विभाग ने शिक्षा के विकास तथा नगर निगम रीवा ने स्वच्छता अभियान को प्रस्तुत किया। जेल विभाग की अनूठी झांकी ने एकात्म यात्रा को प्रदर्शित किया। 
पुरस्कार वितरण:- गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। गणतंत्र दिवस समारोह में सशस्त्र परेड में प्रथम पुरस्कार पीटीएस रीवा, द्वितीय पुरस्कार जिला पुलिस बल तथा तृतीय पुरस्कार एस.ए.एफ 9वीं वाहिनी को दिया गया। बिना शस्त्र परेड में प्रथम पुरस्कार कन्या महाविद्यालय तथा द्वितीय पुरस्कार टीआरएस कालेज को मिला। जूनियर वर्ग में सैनिक स्कूल नेवी दल को प्रथम, एयर विंग को द्वितीय तथा आर्मी विंग को तीसरा पुरस्कार मिला। स्कूल शिक्षा विभाग की परेड में प्रथम स्थान गाइड दल, द्वितीय स्थान रेडक्रास बालिका तथा तृतीय पुरस्कार गवर्मेंट स्कूल क्रमांक एक एवं दो एनसीसी दल को मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार गुरूकुल विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार सेक्रेट हार्ट स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल अटरिया को मिला। विभागीय झांकियों में प्रथम पुरस्कार नगर निगम रीवा, द्वितीय पुरस्कार स्वास्थ्य विभाग तथा तृतीय पुरस्कार ग्रामीण विकास विभाग को मिला।
गणतंत्र दिवस समारोह में सांसद जनार्दन मिश्रा, महापौर ममता गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, संभागायुक्त एस.के.पॉल, पुलिस उप महानिरीक्षक एन के वरकड़े, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सुमन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर बी.के.पाण्डेय, जन प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, पत्रकारगण, विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *