रीवा मे 106 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी सड़क तथा फ्लायओवर -उद्दोग मंत्री

आज उद्दोग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने दिल्ली मे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मिल कर रीवा बस स्टैंड मे 36 करोड़ रुपयों की लागत वाला एक फ्लाईओवर निर्माण की स्वकृति प्रदान करने तथा 70 करोड़ रुपयों की लागत से  रीवा रेलवे स्टेशन मोड़ से रतहरा तक कांक्रीट सड़क निर्माण की स्वकृति प्रदान करने  आग्रह किया है ।मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को बताया कि राज्य सरकार द्वारा वन टाईम इनवेस्टमेंट पॉलिसी में फ्लाई ओवर बनाने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि संभागीय मुख्यालय और विन्ध्य क्षेत्र का प्रमुख नगर होने से रीवा पर यातायात का अधिक दबाव रहता है। फ्लाई ओवर के निर्माण से आवागमन अधिक व्यवस्थित और सुचारू रूप से हो सकेगा। यह फ्लाई ओवर समान तिराहा पर बनाया जाना प्रस्तावित है। केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने इस संबंध में जल्दी कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया।

बेला से सतना तथा मनगवा से चाकघाट सड़क जिसका निर्माण काफी समय से अवरुद्ध पड़ा था उसके पुनः प्रारम्भ होने के लिए उद्दोग मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी दिया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *