ऊर्जा के क्षेत्र में सौर ऊर्जा चयन करना चाहिए – मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

rsji in dindoridindori rsji 1

प्रदेश के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क तथा जिलें के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, गैस राहत, संसदीय कार्य विभाग एवं आदिमजाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिह ने आज डिण्डौरी जिले के जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल ग्राम-बरगॉव, जनपद शहपुरा में 10 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए भूमिपूजन किया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि आज पूरे विश्व में सौर ऊर्जा की आवश्यकता महसूस की जा रही है। आज हमें ऊर्जा के क्षेत्र में वैकल्पिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत सौर ऊर्जा चयन करना चाहिए। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रदेश शासन सौर संयंत्रों की स्थापना करके ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ रही है। सौर ऊर्जा संयंत्रो की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों को भी शहरो की तरह रोशन किया जावेगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों को भी पर्याप्त मात्रा में सौर ऊर्जा मिलेगी। जिसका वे अपने घरों में उपयोग कर सकेगे। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सेवा भारती आवासीय विद्यालय आदिवासी क्षेत्रों में विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। आज आदिवासी क्षेत्र के विद्यार्थी देश की कठिन प्रतियोगिताओं में क्वालीफाई कर रहे है उनका चयन आई.आई.टी एवं आईआईएम जैसे परीक्षाओं में हो रहा है। अब आदिवासी क्षेत्र के प्रतिभागी भी देश-प्रदेश के उच्च पदो पर पदस्थ हो रहे है। हमारे प्रदेश में अब आदिवासी क्षेत्रों में भी शिक्षा का व्यापक स्तर बढा है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र की जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगॉव, सेवा भारती आवासीय विद्यालय कोसमडीह एवं सेवा भारती शैक्षणिक परिसर सलैया, में एक-एक सोलर वाटर हीटर भी लगाए जायेगे।

कोसडीह एवं सलैया में सौर संयंत्रो का भूमिपूजन

प्रदेश के मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क एवं जिलें के प्रभारी मंत्री श्री शरद जैन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा, गैस राहत, संसदीय कार्य विभाग जिले के सेवा भारती आवासीय विद्यालय कोसमडीह जनपद बजाग, में 10 लाख 83 हजार एवं सेवा भारती शैक्षणिक परिसर ग्राम-सलैया जनपद डिण्डौरी में 6 लाख 81 हजार की लागत से बनने वाली सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए भी भूमिपूजन किया। आयोजित कार्यक्रमों के प्रारम्भ में स्थानीय कलाकारों एवं छात्र-छात्राओं ने लोकगीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से मान. मंत्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि यह बहुत ही गौरव की बात है कि आज भी आदिवासी क्षेत्रों के कलाकारों ने अपनी कला को जीवित रखा है।

प्रभारी मंत्री ने किया संबोधित

जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री मान. श्री शरद जैन म.प्र. शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, गैस राहत, संसदीय कार्य ने कहा कि सेवा भारती आवासीय विद्यालय ने आदिवासी क्षेत्र में पूरी लगन एवं मेहनत से काम किया है। यही वजह है कि आज आदिवासी क्षेत्र की प्रतिभाओं को भी आगे बढने का अवसर मिल रहा है। प्रभारी मंत्री श्री जैन ने कहा कि मानव कल्याण के लिए स्वंम सेवी संस्थाओं एवं समाज के लोगो को आगे आकर काम करना चाहिए इससे हमारा देश एवं समाज का नाम रोशन होगा।आयोजित कार्यक्रमों में सांसद श्री फग्गनसिह कुलस्ते, विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ज्योति प्रकाश धुर्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती देववती वालरे, जिला पंचायत सदस्य श्री उमेश खांडे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती इंद्रावती धुर्वे, कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज, अपर कलेक्टर श्री दिलीप मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री संजय साहू, जिला भाजपा उपाध्यक्ष श्री दीपन खम्परिया, जिला भाजपा महामंत्री श्री नरेन्द्र राजपूत, जिला भाजपा महामंत्री युवा मोर्चा श्री पंकज तेकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं समाज सेवी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *