जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही साइन्स एक्सप्रेस

केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की 7 अगस्त को भोपाल पहुँची साइंस एक्सप्रेस 10 अगस्त की शाम बीना के लिये रवाना हो जायेगी। देश में जलवायु परिवर्तन के प्रति लोगों को जागरूक करने और दूर-दराज इलाकों के विद्यार्थियों को आधुनिक विज्ञान से रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से साइंस एक्सप्रेस गत 17 फरवरी, 2017 को तत्कालीन केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री स्व. श्री अनिल माधव दवे ने दिल्ली से रवाना की थी। यह खास ट्रेन देश में 19 हजार किलोमीटर का सफर तय कर 68 जगह पर जायेगी।

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन के 2 नम्बर प्लेटफार्म पर मौजूद 16 डिब्बों वाली इस ट्रेन की साइंस प्रदर्शनी का लाभ पिछले दो दिनों में लगभग 10 हजार लोगों ने उठाया, जिनमें 47 स्कूलों के 3650 विद्यार्थी और 232 अध्यापक भी शामिल हैं। साइंस एक्सप्रेस में विभिन्न एजुकेटर जलवायु परिवर्तन के कारण और निवारण, विभिन्न अध्ययन, जैव-विविधता, पर्यावरण, विकास का पर्यावरण पर प्रभाव, भारतीय परम्परागत जीवन-शैली का पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन में व्यक्तिगत या संस्थागत रूप में कैसे सहयोग दिया जा सकता है, प्रदर्शनी के माध्यम से अति सरल तरीके से समझा रहे हैं।

साइंस एक्सप्रेस और हबीबगंज रेलवे प्लेटफार्म पर प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *