मैहर क्षेत्र के 32 करोड़ 15 लाख लागत के कार्यो का शिलान्यास लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिनी स्मार्ट सिटी दिव्य मैहर के शुभारंभ अवसर पर आयोजित समारोह में मैहर क्षेत्र के 32 करोड़ 15 लाख 39 हजार रूपये लागत के कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर जीतनगर अजमाईन जरियारी भरौली के 33/11 के.व्ही. विद्युत सब स्टेशन, सर्व शिक्षा अभियान के माध्यमिक शाला भवन, ग्रामीण सड़क हरदुआसानी मार्ग और मैहर धनवाही मार्ग से धरमपुरा मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत जरियारी करतहा अजमाईन धरमपुरा और भदनपुर की नल-जल प्रदाय योजना का शिलान्यास, नगर पालिका के अंतर्गत बालिका छात्रावास का लोकार्पण तथा पाला में हाईस्कूल भवन लटागॉव जुडवानी मौदहा मार्ग और 13 करोड़ लागत की घुनवारा बसौडा पहाड मार्ग का भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 4 हितग्राहियो को निःशुल्क गैस कनेक्षन तथा 7 हितग्राहियो को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना और आर्थिक कल्याण योजना में स्वीकृत पत्र तथा मुख्यमंत्री आवास मिशन के तहत हितग्राहियो को हितलाभ वितरित किये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *