प्रभारी मंत्री ने 40 नवनिर्मित उपस्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण किया

shadol31020161b

 

जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिये 400 बेड होंगें, प्रभारी मंत्री ने की घोषणा

प्रदेश के खनिज साधन, उद्योग एवं व्यापार मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज जिला चिकित्सालय परिसर में 40 नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं 30 नवीन स्वीकृत उप स्वास्थ्य केंन्द्रों का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल को एक आदर्श चिकित्सालय बनाया जायेगा इसके लिये सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हो इसके लिये सभी आवश्यक सुविधाएं और मशीनें जिला चिकित्सालय को मुहैय कराई जा रही हैं। उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय शहडोल में 15 लाख रूपए की लागत से अल्ट्रा साउण्ड मशीन शीघ्र लगाई जाएगी जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के सभी पुराने कूलर, पंखों को बदला जाएगा जिनके स्थान पर आधुनिक कूलर और पंखे लगाए जाएंगें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसके लिये सभी आवश्यक निर्देश जिला चिकित्सालय प्रबंधन को दिये गये हैं। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय का नवीन ऑपरेशन थियेटर सर्वसुविधायुक्त बना है जिसके लिये मैं जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को बधाईयां प्रेषित करता हूं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला चिकित्सालय पूरे जिले का आईना होता है, जिला चिकित्सालय जितना साफ सुथरा होगा उतना ही लोगों तक अच्छा संदेश जाएगा तथा लोग जिला चिकित्सालय में निःसंकोच उपचार कराने आयेगें। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय की साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कराने के प्रयास किये जा रहे है।

उन्होने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि वे जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित और जनोउन्मुखी बनाने के लिये अपेक्षित सहयोग करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले में नागरिकों को समुचित बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिये 226 उप स्वास्थ्य केंद्र, 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 07 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। जिनके माध्यम से जिले के नागरिकों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने 40 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण किया तथा 30 नवीन स्वीकृत उपस्वास्थ्य केंद्र भवनों की आधारशिला रखीं। इस अवसर पर विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत श्री नरेंद्र मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्री प्रकाश जगवानी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.पी.द्विवेदी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. एन.पी.द्विवेदी, डॉ. जी.एस.परिहार, श्री अमित मिश्रा, श्री नरेंद्र दुबे, श्री अनिल द्विवेदी, श्री चंद्रेश द्विवेदी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नगारिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल ने किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *