प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता मे जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल की बैठक सम्पन्न

प्रभारी मंत्री ने जिले के 815 गांवों में एक-एक सीसी रोड वनाने के दिए निर्देश

जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास मंडल की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार एवं प्रवासी भारतीय विभाग एवं प्रभारी मंत्री व अध्यक्ष जिला खनिज प्रतिष्ठान शहडोल श्री राजेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर विधायक, विधानसभा क्षेत्र जैतपुर श्री जयसिंह मरावी अध्यक्ष, जिला पंचायत श्री नरेन्द्र सिंह मरावी, कलेक्टर एवं न्यास मंडल के उपाध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शहडोल श्री प्रकाश जगवानी, अध्यक्ष नगर पंचायत बुढ़ार श्रीमती शालिनी सरावगी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत शहडोल श्रीमती पूर्णमा तिवारी, सदस्य-सचिव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. कृष्ण चैतन्य, वनमण्डलाधिकारी, दक्षिण वनमंडल श्री देवांशु शेखर शहडोल ख्निज अधिकारी श्री ए. के. राय सहित न्यास मंडल के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
जिला खनिज प्रतिष्ठान योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 में 13 जून 2017 तक की कुल वित्तीय एवं भौतिक प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री शुक्ल ने बताया कि पूर्व में कुल 4498.44 लाख की लागत के 72 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसमें से 60 कार्य पूर्ण किये जा चुके शेष 412 कार्य प्रगति पर हैं। स्वीकृत राशि के विरूद्ध कुल राशि रू. 1970.20964 करोड़ का भुगतान निर्माण एजेंसियों को किया जा चुका है। स्वीकृत कार्यों में उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र में 350 कार्य स्वीकृत किये गये थे जिसकी प्रशासकीय स्वीकृति राशि रू. 2736.32 लाख है। इसी तरह अन्य प्राथमिकता के अन्तर्गत राशि रूपये 1762ण्12 लाख के कुल 122 कार्य स्वीकृत किये गये हैं।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा निर्देशित किया कि डीएमएफ योजना के तहत कराये जान वाले समस्त कार्य गुणवत्ता के साथ कराया जाना चाहिए, पैसों का दुरूपयोग नही सदुपयोग होना चाहिए। कार्य समय-सीमा में पूर्ण किये जाएं ताकि आमजन को जल्द ही उसका समुचित लाभ मिल सके। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकर के पास पैसों की कमी नही है इस लिए विकास कार्य समय सीमा के अन्दर पूर्ण होना चाहिए। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा योजना के तहत जिले के प्रत्येक गांव में एक -एक सीसी रोड़ का निर्माण अभियान चलाकर कराना सुनिश्चित करें ताकि जिले के 815 गांवों का कायाकल्प हो सके। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि दो माह के अन्दर गुणवत्ता के साथ सड़कों का निर्माण कराकर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लोकार्पण भी करायें।
न्यास मंडल की बैठक में डीएमएफ अन्तर्गत विभिन्न चरणों में अनुमोदित/स्वीकृत किये गये कुल राशि रू. 968ण्16 लाख के 72 कार्यों की कार्योंत्तर स्वीकृति हेतु न्यास मंडल के समक्ष प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्व सम्मति से जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मंडल बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदाय किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *