रोजगार परक शिक्षा समाज की आवश्यकता-मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

Shahdol-11-5-2017-1b

रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. अभियान की शहडोल में हुई शुरूआत

प्रदेश के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि रोजगार परक शिक्षा आज समाज की आवश्यकता है। युवा किसी भी विधा में प्रशिक्षण लेकर स्वरोजगार और रोजगार हासिल कर सकता है और अपनी जीविका उपार्जन के साथ-साथ अन्य युवाओं को भी रोजगार मुहैया करा सकता है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश में युवाओं की ऊर्जा को कौशल विकास के साथ जोड़ा जा रहा है, इसी उद्देश्य को लेकर आज मध्यप्रदेश में रोजगार की पढ़ाई चले आई.टी.आई. अभियान की शुरूआत की गई है, जिसके निकट भविष्य में अपेक्षित परिणाम मिलेंगें। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल युक्त बनाना आज की आवश्यकता है, इस दिशा में मध्यप्रदेश सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में रोजगार की पढ़ाई चलें आई.टी.आई. अभियान चार चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण में ग्रीष्म कालीन शिविरों का आयोजन 11 मई से 26 मई तक किया जाएगा जिसमें स्कूल ड्राप आउट एवं प्रवेशित स्कूली छात्रों को चिन्हित किया जायेगा तथा आई.टी.आई. में प्रवेश दिया जायेगा तथा प्रतिदिन दो घण्टों के मान से कुल 6 घण्टे के आईटीआई एवं इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिम के बेशिक कोर्स निःशुल्क सिखाएं जाएंगें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि द्वितीय चरण में ग्रीष्म कालीन शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रदेश स्तर पर सम्मान 30 मई 2017 को किया जायेगा तथा तृतीय चरण में स्कूलों में पढ़ रहे अथवा ड्रापआउट छात्र-छात्राओं का जिले स्तर की आईटीआई में 1 जून से 15 जून तक भ्रमण कराया जायेगा तथा चौथे चरण में विद्यालयों में रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान के प्रचार प्रसार हेतु 15 जून से 30 जून तक अभियान चलाया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह अभियान एक महत्वपूर्ण अभियान है इस अभियान का दूर दराज के क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करें तथा युवाओं को इस अभियान से जोड़ने के लिये प्रेरित और प्रोत्साहित कर इस अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभायें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज आई.टी.आई. शहडोल में आयोजित रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा मॉं सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना एंव अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
खनिज मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्वरोजगार योजनाओं के तहत 50 हजार से 2 करोड़ रूपये तक का ऋण युवाओं को मुहैया करा रही है। किंतु युवाओं में कौशल नहीं होने के कारण वे ऋण लेकर भी स्वरोजगार में सफल नहीं हो पा रहे हैं। उन्होने कहा कि रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई अभियान के तहत युवाओं को समुचित प्रशिक्षण दिया जायेगा, इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रशिक्षित 70 प्रतिशत युवाओं को रोजगार अथवा स्वरोजगार मुहैया कराया जायेगा। उन्होने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन हैं, आज मध्यप्रदेश के सभी 51 जिलों में रोजगार की पढ़ाई चलें आईटीआई कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है यह कार्यक्रम युवाओं की ऊर्जा को एक सकारात्मक दिशा देगा। युवा कौशल युक्त होकर मध्यप्रदेश के विकास में भागीदार बनेंगें। उन्होने कहा कि चलें आईटीआई अभियान में महिलाओं को भी विशेष प्राथमिकता दी गई है। इस अभियान के तहत प्रशिक्षित महिलाओं को कौशल्या के योजना के तहत स्वरोजगार स्थापित करने के लिये ऋण एवं अन्य सुविधायें मुहैया कराई जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुये प्राचार्य औद्यौगिक प्रशिक्षण केंद्र श्री एस.के.वर्मा ने कहा कि चलें आईटीआई अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, पूर्व सदस्य विन्ध्य विकास प्राधिकरण श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, श्री गिरधर प्रताप सिंह, श्री संतोष लोहानी, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री संतोष चौधरी, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती सीमा वर्मा, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री नरेंद्र दुबे, श्री चंद्रेश द्विवेदी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री दिलीप अग्रवाल ने किया। प्रभारी मंत्री ने औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था शहडोल का निरीक्षण भी किया तथा छात्र-छात्राओं से चर्चा भी की।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *