जब उद्योग मंत्री बने शिक्षक
मिल बांचे अभियान के तहत प्रदेश के खनिज एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने स्थानीय पी.के. स्कूल में 8वीं कक्षा की छात्राओं को पढ़ाया। उद्योग मंत्री ने भारत माता की जै के नारे लगवाकर छात्राओं को पढ़ाना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार जरूरी है, जो हमें अपने माता-पिता, गुरू, परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे एवं आदर भाव रखने व सदमार्ग पर चलना सिखाता है। उद्योग मंत्री ने छात्राओं से कहा कि ईर्ष्या, द्वेष, बुराई छोड़कर आदर्श व्यक्ति बनें व भारत के महापुरुषों से प्रेरणा लें। उन्होंने गुरू द्रोणाचार्य के शिष्यों की परीक्षा की कहानी सुनाते हुए बताया कि गुरू द्रोणाचार्य ने जब पक्षी में निशाना लगाने की बात कही तो जहाँ युधिष्ठिर व भीम को पक्षी दिखाई दिया वहीं अर्जुन को सिर्फ पक्षी की आंख दिखी। अतः हमें अपने लक्ष्य के अतिरिक्त अन्य की तरफ ध्यान नही रखना चाहिए।
छात्राओं से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्होंने मन लगाकर पढ़ने की बात कही। उद्योग मंत्री ने छात्राओं से परीक्षा की तैयारी के विषय में पूछा व कहा कि जब कक्षा में पढ़े तो पूरी एकाग्रता व तल्लीनता से पढ़ाई करें। घर में भी मन लगाकर पढ़े, तभी आगे बढ़ पाओगे। उद्योग मंत्री ने कहा कि समाज में बेटियों का स्थान सर्वाेपरि है। मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन स्तर से भी बेटियों के उत्थान के लिये कई योजनाएँ व कार्यक्रम संचालित हैं। मिल बांचे अभियान भी एक पहल है जिसमें समाज के हर वर्ग के व्यक्ति विद्यालयों में जाकर पढ़ा रहे हैं, जिससे जहां एक ओर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है वह अच्छे संस्कार व शिक्षा ग्रहण करते हैं वहीं दूसरी ओर शिक्षकों का मनोबल भी बढ़ता है साथ ही समाज के लोगों का विद्यालय से जुड़ाव भी होगा।
पुरानी स्मृतियों में खो गये मंत्री जी:- मिल बांचे अभियान के तहत पी.के. स्कूल में छात्राओं को पढ़ाने पहुँचे मंत्री जी अपनी पुरानी स्मृतियों में खो गये। उन्होनें कहा कि प्राथमिक शिक्षा के दौरान इसी विद्यालय के सभी कमरों में उन्होने पढ़ाई की थी।
विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ का हुआ शुभारंभ :– उद्योग मंत्री ने पी.के. स्कूल में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शक प्रकोष्ठ का शुभारंभ किया।
खेल मैदान सुधार के दिये निर्देश:- मिल बांचे अभियान के उपरान्त मंत्री जी ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अन्य कक्षाओं में जाकर छात्राओं से शैक्षणिक व्यवस्था के विषय में पूछताछ की। मंत्री जी ने विद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया कि स्कूल मैदान को व्यवस्थित कराते हुऐ सुधार कार्य करायें। मिल बांचे अभियान के दौरान कक्षाओं में मुख्यमंत्री जी का संदेश छात्राओं को पढ़कर सुनाया गया।