कमिश्नर ने बाणसागर सतना समूह नल जल योजना के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

रीवा 18 नवम्बर 2022. हर घर में नल से शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उच्च प्राथमिकता की जल जीवन मिशन योजना से रीवा संभाग में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं। सतना जिले की बाणसागर सतना समूह नल जल परियोजना से सतना जिले के पांच विकासखण्डों के 1015 गांव में पेयजल की आपूर्ति होगी। इससे 2 लाख 50 हजार से अधिक घरों में नल से जल पहुंचेगा। रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने सतना जिले के गोरसरी, खमसेड़ा तथा मार्कण्डेय घाट में नल जल योजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने गोरसरी पहाड में बाणसागर से सतना पानी ले जाने के लिए बनायी जा रही सुरंग का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरंग का निर्माण कार्य कर रही निर्माण एजेंसी एलएनटी के प्रतिनिधियों को जून माह तक सुरंग का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सुरंग निर्माण तथा टंकी निर्माण में वन विभाग की अनापति के लिए दर्ज सभी प्रकरणों की जानकारी दें। निर्माण कार्यों में जमीन में अतिक्रमण संबंधी बाधाओं को एसडीएम मौके पर जाकर दूर करें। निर्माण एजेंसी स्थानीय प्रशासन के निरंतर संपर्क में रहे।
कमिश्नर ने इसके बाद मार्कण्डेय में बनाये जा रहे इंटेकबेल तथा जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि जल शोधन संयंत्र का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक हर हाल में पूरा कर लें। इंटेकबेल तथा पाइप लाइन बिछाने का कार्य आगामी वर्ष जून माह तक पूरा करके पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी तरह की कठिनाई आने पर तत्काल अवगत करायें। मौके पर उपस्थित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों ने बताया कि बाणसागर सतना नल जल परियोजना के लिए 1135 करोड़ रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत जारी की गयी है। सुरंग की कुल लम्बाई 1500 मीटर है जिसमें 548 मीटर का कार्य पूरा हो चुका है। मार्च 2023 तक इस परियोजना से 233 गांव में जल प्रदाय शुरू हो जायेगा। परियोजना में कुल 292 बड़ी टंकियों का निर्माण स्वीकृत किया गया है जिनमें से 85 टंकियों का कार्य पूरा हो गया है। शेष टंकियों का कार्य आगामी 6 माहों में पूरा कर लिया जायेगा। निरीक्षण के समय एसडीएम रामनगर राजेश कुमार मेहता, एसडीएम अमरपाटन केके पाण्डेय, प्रभारी अधीक्षण यंत्री शरद सिंह, जल निगम के सहायक यंत्री नीतेश सिंह तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *