उद्योग मंत्री ने विद्यार्थियों को वितरित किये स्मार्टफोन

उद्योग एवं खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज शहर के विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे।
स्थानीय शासकीय आदर्श विज्ञान (अग्रणी) महाविद्यालय में टी.आर.एस कालेज, कन्या महाविद्यालय, न्यू साइंस कालेज व शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन वितरित करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया की क्रांति में जुड़कर छात्र-छात्राएं आधुनिक तकनीक व सूचनाओं से परिचित होंगे और यह स्मार्ट फोन उनमें सहायक होंगे। उन्होंने छात्रों को विद्यार्थी जीवन में कुछ बनने के अवसर को हॉथ से न जाने देने की सीख देते हुए इस समय के सदुपयोग की सलाह दी। उद्योग मंत्री ने अपेक्षा की कि छात्र-छात्राएं स्मार्ट फोन का उपयोग नवीन ज्ञान प्राप्त करने में सफलता की सीढ़ियाँ चढते हुए ऊंचाइयों तक जायेंगे और प्रदेश में रीवा का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वन विकास निगम के अध्यक्ष गुरू प्रसाद शर्मा ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बधाई देते हुए तेजी से बदल रहे समय के साथ चलने की सीख दी। उन्होंने छात्र जीवन में कुछ पाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य डा. आर.पी. मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए मुख्यमंत्री जी की इस महत्वपूर्ण योजना के विषय में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे छात्र अत्याधुनिक सुविधाओं से जुड़ जायेंगे।
डॉ. के.एन. जायसवाल ने सूचना प्रोद्यौगिकी से जुड़ने के इस अभिनव योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रतीक स्वरूप ज्योति तिवारी, अविनाश चतुर्वेदी, राघवेंद्र पटेल, बालकृष्ण गुप्ता आदि छात्र-छात्राओं को मंत्री जी द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किये गये। इस अवसर पर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा ऊषा अवस्थी, महाविद्यालय के जनभागीदारी के सदस्य विवेक दुबे, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय विनोद श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय सहित महाविद्यालयों के प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *