रीवा में होगा मेगा फूड पार्क

abk rajendra2

आचार्य बालकृष्ण के साथ मध्यप्रदेश के उद्दोग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल 

पिछले दिनों मध्यप्रदेश के उद्दोग मंत्री राजेंद्र शुक्ल की आचार्य बालकृष्ण से दिल्ली में मुलाकात हुई ,ज्ञात रहे कि प्रदेश के उद्दोग मंत्री प्रदेश में उद्दोगों का जाल बिछाने के साथ रीवा विन्ध्य क्षेत्र में उद्दोगों कि एक श्रृंखला विकसित करना चाहते हैं क्योंकि यह क्षेत्र उद्दोगिक रूप से पिछड़ा है इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी फोकस इस ओर है |क्योकि उद्दोग मंत्री रीवा विधानसभा क्षेत्र से चुनकर आते हैं साथ ही फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापना की बात आपने अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी कही थी |आप के घोषणा पत्र की बांकी बाते या तो मूर्तरूप ले चुकीं हैं या ले रही हैं केवल फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क तथा आई टी पार्क की बात रह गयी है इसमें अब फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क भी मूर्तरूप लेगा |रीवा में फ़ूड पार्क के लिए जमीन का निर्धारण होते ही पतंजलि समूह यहाँ मेगा फ़ूड पार्क यूनिट लगायेगा जिसमे लगभग 7000 से 8000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा |बाणसागर बांध निर्माण तथा उसकी नहरों से सिंचाई से आज विन्ध्य क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर तथा अच्छी उत्पादकता वाला क्षेत्र हो गया है अब यहाँ फ़ूड प्रोसेसिंग पार्क की बड़ी आवश्यकता है |   वैसे भी पतंजलि आयुर्वेद को मध्यप्रदेश में  फूड पार्क  यूनिट लगाने की इजाजत मिल गई है। पतंजलि के मुताबिक उन्हें मध्यप्रदेश के फाइनेंस और इंडस्ट्री मिनिस्टर की तरफ से यूनिट लगाने के लिए लेटर मिल गया है। बाबा रामदेव का पतंजलि आयुर्वेद मध्यप्रदेश में 500 करोड़ रुपए का  इन्वेस्ट धार के पीथमपुर में कर रहा है यहाँ वह  फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाएगा । इसमें लगभग 4000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा | इससे पतंजलि का मध्यप्रदेश में यूनिट लगाना निश्चित हो गया है समूह चाहता है कि  धार के फ़ूड पार्क के भूमिपूजन के साथ रीवा के फ़ूड पार्क का भी भूमिपूजन कार्य हो जाये ताकि यूनिट समय से उत्पादन की दिशा में आंगे बढ़ सके |
रीवा बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण का जाना माना क्षेत्र है यह क्षेत्र औषधीय पौधों की प्रचुरता तथा वैद्यकीय ज्ञान  वाला क्षेत्र भी है इसलिए यहाँ पतंजलि समूह को आयुर्वेद क्षेत्र में वृहद कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही यहाँ के लोगों को बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे   |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *