सोशल मीडिया अपनी बात आमजन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है: अपर संचालक जनसंपर्क श्री जैन

सोशल मीडिया अपनी बात आमजन तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम है: अपर संचालक जनसंपर्क श्री जैन
जनसंपर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया के बारे में जानकारी देने किया गया कार्यशाला का आयोजन
विषय विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया के बारे में दी गई जानकारी

रीवा 22 अक्टूबर 2024.सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी बात शासन, शासन प्रशासन और आम जनता तक आसानी से पहुंचा सकता है। यह समाज-शासन को जोड़ने में सेतु का कार्य करता हैं। सोशल मीडिया का उपयोग समाज हित में किया जाए। यह विचार जनसंपर्क संचालनालय भोपाल के अपर संचालक श्री संजय जैन ने विभाग द्वारा आयोजित रीवा संभाग की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कार्यशाला में व्यक्त किए।
कार्यशाला में अपर संचालक जनसंपर्क श्री जैन ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आप घर बैठे देश-विदेश के व्यक्तियों एवं आमजन के हित की शासन की योजनाओं के बारे में जान सकते हैं। योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ सकते हैं। सोशल मीडिया का उपयोग हम सब पूरे दिन भर करते हैं। हमें सोशल मीडिया का उपयोग लाभ लेने के लिए एवं हितकारी योजनाओं की जानकारी के लिए करना चाहिए, जिससे कि हम जानकारी प्राप्त कर आगे बढ़ सकें। उन्होंने ने कहा कि सोशल मीडिया का पूरी वैधानिकता के साथ उपयोग करना चाहिए, जिससे कि किसी भी जानकारी के माध्यम से समाज को, शासन को नुकसान ना हो। उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिंदगी के आखिरी पल तक कुछ ना कुछ सीखता है और हमें यह सीखने की प्रवृत्ति हमेशा बनाए रहना होगी।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ श्री सर्वेश पंचोली द्वारा सोशल मीडिया का परिचय और संभावनाएं, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म्स का परिचय, डिजिटल इनफ्लुएंसर बनने की संभावनाएं, सोशल मीडिया का प्रभाव, ग्रोथ स्ट्रेटजी, फॉलोअर्स बढ़ाने की रणनीति, कंटेंट प्लानिंग, कैप्शन राइटिंग, हैशटैग्स और एल्गोरिदम के बारे में जानकारी दी गई। इसी तरह से सोशल मीडिया नियम और शर्तें, कॉपीराइट, प्राइवेसी, गाइडलाइन्स, प्रमोशन के लिए आवश्यक नियमों के बारे विशेषज्ञ शुभम वर्मा द्वारा बताया गया। प्रभावी कंटेंट निर्माण विभिन्न प्रकार के कंटेंट निर्माण ,रील्स, शॉर्ट्स और स्टोरीज के उपयोग के बारे में सतीश कुशवाह के द्वारा जानकारी दी गई। वीडियो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग के बारे में इरशाद अहमद जैदी द्वारा जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप संचालक भोपाल, श्री सुनील वर्मा, संभागीय जनसंपर्क अधिकारी श्री उमेश चंद्र तिवारी, डॉ. शिव प्रसन्न शुक्ला, श्री राजेश सिंह, श्री मुकेश मिश्रा, रवि उईके, श्री समर्थ श्रीवास्तव सहित संभाग के समस्त जिलों से आए सोशल मीडिया हैंडलर, इनफ्लुएंसर और मध्यप्रदेश सोशल मीडिया सहायक मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *