भूतपूर्व सैनिकों के लिये प्रदेश के 7 जिले में मोबाइल पॉली-क्लीनिक

210716n1

पुलिस बल में 479 पद पर नियुक्ति प्रदान
गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में

गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिये 7 जिले में मोबाइल पॉली-क्लीनिक खोली गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार में शासकीय नौकरी में भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण प्रदान किया है। मंत्री श्री सिंह आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में हुई केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रीकर उपस्थित थे।

गृह मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में बतलाया कि प्रदेश के भिण्ड, इंदौर, मुरैना, नरसिंहपुर, सिवनी, सतना और शहडोल जिले में भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलित पॉली-क्लीनिक खोल गये हैं। साथ ही 14 जिले में विश्राम-गृह के लिये नि:शुल्क जमीन भी आवंटित की गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में वर्ष 2012 से 2014 तक 479 विभिन्न पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्ति प्रदान की गई है। इसमें सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के साथ आरक्षक, शीघ्र लेखक एवं निम्न श्रेणी के पद शामिल है। श्री सिंह ने बतलाया कि शासकीय शिक्षण संस्थाओं में भी सैनिकों की विधवाओं, दिव्यांग सैनिकों और उनके बच्चों के लिये विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं में सीटों का आरक्षण किया गया हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *