अन्त्योदय विचार से निकली है लाड्ली लक्ष्मी व मुख्यमंत्री लाड्ली बहना योजना सांसद श्री जनार्दन मिश्रा
अन्त्योदय विचार से निकली है लाड्ली लक्ष्मी व मुख्यमंत्री लाड्ली बहना योजना सांसद श्री जनार्दन मिश्रा
रीवा 30 सितम्बर 2024. सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा है कि नीति निर्धारण में समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण का दर्शन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अन्त्योदय विचार के रूप में दिया है। पंडित दीनदयाल जी का मानना था कि सरकार में बैठे नीति-निर्माताओं को कोई भी नीति बनाते समय यह विचार करना याहिए कि यह नीति समाज के अंतिम व्यक्ति यानि सबसे गरीब व्यक्ति का क्या भला करेगी? इसी मंत्र का पालन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली केंद्र व राज्य सरकार कर रही है। वर्तमान में चाहे विश्वकर्मा योजना हो, अथवा प्रदेश में संचालित होने वाली लाइनी लक्ष्मी योजना, अथवा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सभी योजनाएँ समाज के सबसे बंचित तबके को ध्यान में रखते हुए बनायी गयी है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन विधि कालेज रीवा में किया गया।
सांसद श्री मिश्र ने कहा कि अंत्योदय एक ऐसे समाज की स्थापना की कल्पना करता है जो वर्ग, जाति और शोषण से ऊपर हो. जिसका लक्ष्य सभी के लिए समग्र विकास को बढ़ावा देता हो। अंत्योदय एक ऐसे सामाजिक ढांचे की संकल्पना है जो कुछ विशेषाधिकार प्राप्त लोगों के लिए नहीं, बल्कि सभी सदस्यों के सामूहिक कल्याण के लिए काम करता है, जो उनकी सामाजिक स्थिति, समान अधिकार और अवसर सुनिश्चित करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राध्यापक डॉ हरिश्चंद्र द्विवेदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा शुरू किया गया अंत्योदय सिर्फ एक नया विचार नहीं है यह हमारे प्राचीन दर्शन का पुनरूत्थान है, जिसे आज की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया गया है। इसकी जड़ भारत के पारंपरिक ज्ञान में गहरी हैं। अंत्योदय सिर्फ वर्तमान के बारे में नहीं है यह भविष्य की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए हमारे अतीत का सम्मान करने के बारे में है। कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक ने बताया कि परिषद द्वारा वार्षिक कार्ययोजना के अनुरूप प्रदेश के समस्त जिला व संभागीय मुख्यालयों में पंडित दीनदयाल जी के विचार व दर्शन पर आधारित व्याख्यान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम का विषय अन्त्योदय विचारधारा रखा गया है। कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ रवीन्द्र तिवारी ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी, सुषमा शुक्ला, अनीता मिश्रा, धीरेन्द्र शुक्ला, राजेश अवधिया, समाजसेवी प्रदीप गौतम सुमन, ब्राजेन्द्र सिंह सहित रीवा व मऊगंज जिले के स्वैच्छिक संगठन, परामर्शदाता, व सामाजिक कार्यकर्ता व विधि महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्र उपस्थित रहे।