अनुसूचित जाति के 9286 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

 

अनुसूचित जाति के 9286 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

रीवा 09 मई 2024. शासन द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। रीवा संभाग में वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जाति के 9286 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 8513 आवेदन पत्र निराकृत कर दिए गए हैं। एनपीसीआई पोर्टल बंद होने के कारण 773 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं। रीवा जिले में कुल 3292 छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज किए गए। इनमे से 2989 का निराकरण हो गया है। सतना जिले में दर्ज 3505 आवेदनों में से 3347 तथा सीधी जिले में दर्ज 1829 आवेदनों में से 1764 निराकृत हो गए हैं। सिंगरौली जिले में अनुसूचित जाति के 660 विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया है। इनमें से 413 निराकृत कर दिए गए हैं। शेष 247 आवेदन पत्रों को पोर्टल के एक्टिव होने के बाद निराकृत किया जाएगा।

अनुसूचित जनजाति के 5684 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

रीवा 09 मई 2024. शासन द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। रीवा संभाग में वर्ष 2023-24 में अनुसूचित जनजाति के 5684 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 4964 आवेदन पत्र निराकृत कर दिए गए हैं। एनपीसीआई पोर्टल बंद होने के कारण 720 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं। रीवा जिले में कुल 1050 छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज किए गए। इनमे से 929 का निराकरण हो गया है। सतना जिले में दर्ज 954 आवेदनों में से 858 तथा सीधी जिले में दर्ज 2665 आवेदनों में से 2474 निराकृत हो गए हैं। सिंगरौली जिले में अनुसूचित जनजाति के 1015 विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया है। इनमें से 703 निराकृत कर दिए गए हैं। शेष 312 आवेदन पत्रों को पोर्टल के एक्टिव होने के बाद निराकृत किया जाएगा।

अन्य पिछड़ावर्ग के 19650 विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

रीवा 09 मई 2024. शासन द्वारा अन्य पिछड़ावर्ग के विद्यार्थियों को प्री मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जाती है। रीवा संभाग में वर्ष 2023-24 में अन्य पिछड़ावर्ग के के 19650 विद्यार्थियों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इनमें से 14886 आवेदन पत्र निराकृत कर दिए गए हैं। एनपीसीआई पोर्टल बंद होने के कारण 4764 आवेदन पत्र अभी भी लंबित हैं। रीवा जिले में कुल 5215 छात्रवृत्ति के आवेदन दर्ज किए गए। इनमे से 5129 का निराकरण हो गया है। सतना जिले में दर्ज 7205 आवेदनों में से 5504 तथा सीधी जिले में दर्ज 5090 आवेदनों में से 2551 निराकृत हो गए हैं। सिंगरौली जिले में अन्य पिछड़ावर्ग के 2140 विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया गया है। इनमें से 1702 निराकृत कर दिए गए हैं। शेष 438 आवेदन पत्रों को पोर्टल के एक्टिव होने के बाद निराकृत किया जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *