केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के लिये रीवा को किया पुरस्कृत
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में रीवा को मिला बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड
रीवा 06 सितम्बर 2019. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रीवा जिले को पुरस्कृत किया गया है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने नई दिल्ली में अशोका होटल में आयोजित समारोह में रीवा जिले को बेस्ट परफार्मेंस अवार्ड प्रदान किया। जिले की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। सहायक संचालक आशीष द्विवेदी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। केन्द्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त करने वाला रीवा मध्यप्रदेश का एकमात्र जिला है। रीवा जिले में गत तीन वर्षों में लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।
मध्यप्रदेश के 6 जिलों भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़ तथा रीवा में वर्ष 2016 से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना लागू की गई है। योजना के लागू होते समय रीवा जिले में बाल लिंगानुपात 885 था। जिले में लगातार आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों तथा अन्य प्रयासों से वर्ष 2018-19 में बाल लिंगानुपात बढ़कर 934 हो गया है। इसके लिये जिले भर में जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर एवं आंगनवाड़ी केन्द्र स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिले में हर घर दस्तक, शक्ति चौपाल, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली कार्यक्रम, मानव श्रंखला, रंगोली प्रतियोगिता आंगनवाड़ी में जन्मोत्सव, जागरूकता रैली तथा बिटिया उत्सव जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसे सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग ने भी सराहनीय प्रयास किये।