बिलों में सरचार्ज नहीं लगायेंगे तो अधिक वसूली होगी – सांसद श्री मिश्र

रीवा 14 जून 2019. जिला स्तरीय विद्युत सलाहकार समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुये विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति ने कहा कि बिजली से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण करें। कई कारणों से बार-बार बिजली की आपूर्ति बाधित होती है इस स्थिति में सुधार करें। मैदानी कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण बनायें जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली संबंधी समस्याओं का निदान हो। बैठक में सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि बिजली मीटर की रीडिंग लेने तथा बिल बांटने की व्यवस्था ठीक नहीं है। जिसके कारण उपभोक्ता समय पर बिजली का बिल जमा नहीं कर पाता है। बकाया बिलों में सरचार्ज लगाकर राशि बढ़ा दी जाती है। यदि बिलों में सरचार्ज नहीं लगायें तो अधिक वसूली होगी।
सांसद श्री मिश्रा ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का कार्य निर्धारित समय से 6 माह पहले शत-प्रतिशत पूरा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिगड़े ट्रांसफार्मर को तत्काल सुधारें। चुनाव के कारण मेंटीनेंस कार्य न होने से बार-बार बिजली लाइनों में खराबी आ रही है। समय निकाल कर मेंटीनेंस का कार्य पूरा करायें। बिजली बिलों के ई-पेंमेंट की व्यवस्था अच्छी है। इसके साथ-साथ मैन्युअल भुगतान की व्यवस्था बनाये रखें। इन्दिरा गृह ज्योति योजना में केवल 30 प्रतिशत वसूली है। लंबित बिलों की वसूली के लिए शिविर लगायें। सम्बल योजना के पात्र तथा पंजीकृत परिवारों को बिजली बिलों में छूट का लाभ दें।
बैठक में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि बिजली की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। तकनीकी कारणों तथा प्राकृतिक कारणों से बिजली की आपूर्ति में बाधायें आती हैं जिसे दूर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बैठक में जो निर्णय लिये गये हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जायेगा। बैठक में अधीक्षण यंत्री बी.के. जैन ने बताया कि जिले में कृषि फीडर में 10 घंटे तथा घरेलू फीडर में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। जिले में कहीं भी बिजली की कटौती नहीं है। जिले में 83 सब स्टेशनों के माध्यम से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मेंटीनेंस समय में न होने अन्य तकनीकी कारण तथा आधी, तूफान के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित होती है। मेंटीनेंस का कार्य 30 जून तक पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सौभाग्य योजना से 52 हजार 250 परिवारों को बिजली का कनेक्शन देकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। इस योजना के तहत 505 नये ट्रांसफार्मर लगाये गये हैं। मुख्यमंत्री कृषि पंप योजना के तहत 2 हजार 177 किसानों को पंप के कनेक्शन दिये गये हैं। सम्बल योजना में पंजीकृत परिवारों को बिजली बिलों में छूट का लाभ दिया जा रहा है। विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 में शिकायत दर्ज कराने पर तत्काल उसका समाधान किया जाता है। बैठक में बिजली के वितरण, मीटर बदलने, स्मार्ट बिजली एप, कृषक अनुदान योजना तथा इन्दिरा गृह ज्योति योजना की भी चर्चा की गई। बैठक में समिति के सदस्यगण श्री पद्मेश गौतम, श्रीकांत तिवारी, अकबर निजामी, राजेश पाण्डेय तथा बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *