उप मुख्यमंत्री ने रतहरा तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री ने रतहरा तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का किया लोकार्पण
पार्क और तालाब रीवा की पहचान बनेंगे – उप मुख्यमंत्री

रीवा 09 मार्च 2024. उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रतहरा तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का लोकार्पण किया। यह निर्माण कार्य पुनर्घनत्वीकरण योजना से कराया गया है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से 20 वर्ष पहले के रीवा में और आज के रीवा में जमीन-आसमान का फर्क है। रीवा में विकास के कार्य बहुत तेजी से हुए हैं। अधोसंरचना के विकास में रीवा ने कई शहरों को पीछे छोड़ दिया है। यहाँ पार्कों और तालाबों का निर्माण तथा सौन्दर्यीकरण लगातार किया जा रहा है। इनसे रीवा की पहचान बनेगी। रीवा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। रीवा के विकास को कोई भी बाधा रोक नहीं सकती है। रीवा में अभी तीन लाख एकड़ में सिंचाई की सुविधा है। अगले दो सालों में इसे 6 लाख एकड़ और 5 सालों में 9 लाख एकड़ तक बढ़ाया जाएगा। इसके लिए हाल ही में 6500 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की गई है। संसाधनों के सही उपयोग और दृढ़ राजनैतिक इच्छाशक्ति से रीवा का विकास परवान चढ़ा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रीवा की जनता को शिवाजी की प्रतिमा और शिवाजी पार्क तथा रतहरा तालाब की सौगात मिली है। रतहरा तालाब में आसपास के लोग शाम में सुकून से सैर कर सकेंगे। इस तालाब में पहले इतना अतिक्रमण था कि इसका अस्तित्व ही खतरे में था। लगातार प्रयास करके आज जनता को विकास की बड़ी सौगात दी जा रही है। समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र ने कहा कि रतहरा तालाब में आने पर ऐसा लगता है जैसे हम उदयपुर शहर में आ गए हैं। रीवा छोटे उदयपुर के रूप में तेजी से विकसित हो रहा है। रानी तालाब, चिरहुला तालाब, कुबेर तालाब, झलबदरी तालाब और रतहरा तालाब इसे हरा-भरा और सुंदर बनाएंगे। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय ने भी अपने विचार रखे। कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने तालाब सौन्दर्यीकरण का तकनीकी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, पार्षदगण श्रीमती माया सिंह, श्रीमती विभा पटेल, श्री रावेन्द्र मिश्रा, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *