सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की सभी समस्याएंप्राथमिकता से दूर की जाएंगी – उप मुख्यमंत्री

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों की सभी समस्याएं
प्राथमिकता से दूर की जाएंगी – उप मुख्यमंत्री

रीवा 16 फरवरी 2024. उप मुख्यमंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के संचालन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विन्ध्य के लोगों के लिए वरदान है और यहाँ पदस्थ चिकित्सक अपनी पूरी क्षमता व कत्र्तव्य निष्ठा से मरीजों का उपचार कर रहे हैं। चिकित्सकों की सभी समस्याएं प्राथमिकता से दूर की जाएंगी। श्री शुक्ल ने चिकित्सकों की पदोन्नति व आयुष्मान के तहत बनने वाले प्रोत्साहन राशि का भुगतान तत्काल किए जाने के निर्देश डीन मेडिकल कालेज को दिए। उन्होंने कहा कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में डीएम व एमसीएच के पाठ¬क्रम शीघ्र प्रारंभ कराए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ने नियमित समीक्षा बैठक में अस्पताल के संचालन की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन, डीन डॉ मनोज इंदुलकर, समाजसेवी राजेश पाण्डेय, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, अधीक्षक डॉ अक्षय श्रीवास्तव सहित सुपर स्पेशलिटी के चिकित्सक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *