जनसम्पर्क मंत्री ने पंडित चंद्रकांत शुक्ल राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण किए प्रदान

रीवा 05 अक्टूबर 2023. रीवा में पंडित शंभुनाथ शुक्ल स्मृति समारोह तथा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ जनसम्पर्क एवं पीएचई मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। समारोह में जनसम्पर्क मंत्री ने प्रसिद्ध पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर एवं श्री शंभूनाथ शुक्ल नई दिल्ली को पंडित चन्द्रकांत शुक्ल राष्ट्रीय पत्रकारिता अलंकरण से विभूषित किया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सेवाओं के लिए मेडिकल कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुरकर, श्री मान सिंह, श्री विक्रम सिंह, श्री प्रहलाद सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल आईके त्रिपाठी तथा डा विनोद श्रीवास्तव को नागरिक सम्मान प्रदान किया गया।
कवि सम्मेलन से पूर्व पंडित शंभूनाथ शुक्ल की स्मृति मे विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत काल के बाद की पत्रकारिता विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार रखे। पद्मश्री से सम्मानित श्री विजयदत्त श्रीधर ने पंडित शंभुनाथ शुक्ल को राजनेता तथा पत्रकार के रूप में याद किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान पत्रकारिता में जन सरोकार की कमी है। जन सरोकार के बिना पत्रकारिता और साहित्य रचना व्यर्थ है। आजादी की लड़ाई में समाचार पत्रों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आज पत्रकारिता को बड़े मीडिया घरानों से मुक्त कराने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध पत्रकार श्री शंभुनाथ शुक्ल ने कहा कि अमृतकाल की पत्रकारिता में गौरव की अनुभूति होती थी। बंगाल विभाजन से लेकर देश की आजादी तक की पत्रकारिता मुख्य रूप से अंग्रेजों का विरोध करने के लिए थी। आजादी के बाद देश के विकास और सरकार तथा प्रशासन की कमियों पर पत्रकारिता केन्द्रित हुई। वर्तमान पत्रकारिता में जन सरोकार घट गया है। सोशल मीडिया में बिना संपादक और बिना जिम्मेदारी की पत्रकारिता ने पूरा वातावरण बदल दिया है। इससे बचना जरूरी है। पत्रकार अब स्वयं सबकुछ तय कर निर्णय दे रहे हैं। उनका लोगों से जुड़ाव बहुत कम हो गया है। समारोह में श्री चंद्रिका प्रसाद चंद्र ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह का संचालन करते हुए पत्रकार श्री जयराम शुक्ल ने पत्रकारिता तथा पंडित शंभुनाथ शुक्ल एवं पंडित चन्द्रकांत शुक्ल के रोचक संस्करण सुनाए। अतिथियों का सम्मान समारोह के आयोजक पार्षद समीर शुक्ला तथा श्री अमरकांत शुक्ला ने किया। समारोह में डॉ अजय सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, गणमान्य नागरिक, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *