प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल रामकथा में हुये शामिल

Satna-23-5-2016-3b

प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को सतना जिले के चित्रकूट भ्रमण के दौरान उद्यमिता विद्यापीठ सुरेन्द्रपाल ग्राउण्ड मे आयोजित संत मोरारी बापू की रामकथा मे शामिल होकर कथा का श्रवण किया। संत मोरारी बापू द्वारा चित्रकूट में 21 मई से 29 मई तक संगीतमयी रामकथा का प्रवचन किया जा रहा है। सोमवार की रामकथा में भरत चरित्र की संगीतमयी कथा में प्रभारी मंत्री शामिल हुये। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने पूज्य संत मोरारी बापू से आशीर्वाद लिया और ब्यास गद्दी तथा रामचरित मानस की आरती में शामिल हुये। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार भी उपस्थित थे।
अभय महाजन से भेंट कर पूछी कुशल क्षेम
प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को सतना जिले के चित्रकूट भ्रमण के दौरान आरोग्य धाम जाकर दीनदयाल शोध संस्थान के संगठन सचिव अभय महाजन से भेंटकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्री महाजन डेढ माह के इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर चित्रकूट लौटे है।
आचार्य आश्रम में युवराज स्वामी के किये दर्शन
प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज साधन जनसंपर्क मंत्री तथा सतना जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सोमवार को सतना जिले के चित्रकूट भ्रमण के दौरान राजगुरू आचार्य आश्रम नयागॉव जाकर युवराज स्वामी बद्री प्रपन्नाचार्य जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, एस.डी.एम. दीपक वैद्य, एस.डी.ओ.पी. पन्नालाल अवस्थी, बालेन्द्र गौतम, रामलला शुक्ला भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *