अब पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी द्वारा पे-टीएम से भी बिजली बिलों का भुगतान

rajendra shukla

मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा बिजली बिल भुगतान के लिए दी जा रही ई-पेमेन्ट सुविधाओं में एक और कड़ी जुड़ गई है। अब पे-टीएम के एप पर भी बिजली बिलों का भुगतान होने लगा है। कंपनी द्वारा इसके पूर्व बिजली बिलों का आनलाइन भुगतान करने के लिए कंपनी की वेबसाइट, बिजली बिल एप, एअरटेल मनी, वोडाफोन एम-पैसा के मोबाइल एप पर यह सुविधा दी जा रही है। पूर्व क्षेत्र कंपनी तथा पे-टीएम के बीच पिछले दिनों अनुबंध पत्र हस्ताक्षर किये गये। अब बिजली उपभोक्ता पे-टीएम का मोबाइल एप डाउनलोड कर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

पे-टीएम से बिजली बिल भुगतान के फायदे

पे-टीएम पर बिजली बिलों का भुगतान वेलेट, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड से भी किया जा सकता है । इस माध्यम से बिजली बिल का भुगतान किए जाने पर उपभोक्ताओं को आगामी तीन माह तक किसी भी प्रकार का अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा। तीन माह के बाद पे-टीम द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार शुल्क लागू किया जा सकता है। पे-टीएम द्वारा समय-समय पर दिए जाने वाले विभिन्न ऑफर के चलते बिजली उपभोक्ताओं की रूचि ज्यादा होगी। यदि उपभोक्ता पेटीएम के एप पर इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करते हैं तो पेटीएम द्वारा निर्धारित केश बेक की राशि पे-टीएम के वेलेट में जमा हो जाएगी, जिसका उपभोक्ता द्वारा आगामी ट्रांजिशन में उपयोग किया जा सकेगा। पे-टीएम का एप स्मार्ट फोन के साथ ही कम्प्यूटर डेस्क टाप पर भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *