मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण में अब तक 30299 आवेदन हुए दर्ज

रीवा 20 अगस्त 2023. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन दो अगस्त को किया गया है। रीवा और मऊगंज जिले की कुल आठ विधानसभा क्षेत्रों में अब तक मतदाता सूची के संबंध में 30 हजार 299 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें से 20 हजार 508 आवेदन पत्र मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए प्राप्त हुए हैं। बीएलओ द्वारा फार्म 6 में प्राप्त इन आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। जिले के सभी आठ विधानसभा सभा क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 18 और 19 अगस्त को विशेष शिविर लगाए गए। इन शिविरों में 5 हजार से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह तथा सभी एसडीएम ने इन शिविरों का निरीक्षण किया।

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए अब तक 20 हजार 508 आवेदन, नाम पृथक करने के लिए 6 हजार 167 आवेदन तथा मतदाता के एक मतदान केन्द्र से दूसरे मतदान केन्द्र में जाने के लिए 3 हजार 624 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे सभी युवाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए शिक्षण संस्थाओं में शिविर लगाए जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए दो अगस्त से 20 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में 1938, विधानसभा क्षेत्र सेमरिया में 2575, विधानसभा क्षेत्र त्योंथर में 1532, विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 2777 तथा विधानसभा क्षेत्र देवतालाब में 2599 आवेदन पत्र दर्ज किए गए हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र मनगवां में 3265, विधानसभा क्षेत्र रीवा में 3216 तथा विधानसभा क्षेत्र गुढ़ में 2606 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। इन आवेदन पत्रों को ऑनलाइन दर्ज कर नाम जोड़ने की कार्यवाही की जा रही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पात्र युवाओं से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *