सेफ भोग प्लेस का प्रमाणन प्राप्त होना जिलावासियों के लिए गौरव का विषय

रीवा 16 नवम्बर 2022. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली भारत सरकार के “सेफ भोग प्लेस ” प्रमाणन योजना के अंतर्गत श्री हनुमान मंदिर चिरहुला रीवा साईं मंदिर कोठी कंपाउंड रीवा को सेफ भोग प्लेस का प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

उक्त योजना के अंतर्गत मंदिर में निर्मित होने वाले प्रसाद एवं मंदिर परिसर के आसपास विक्रय किए जाने वाले प्रसाद को सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त रखने पर ही प्रमाणन प्राप्त होता है । श्री मनोज पुष्प कलेक्टर जिला रीवा के द्वारा ईट राइट चैलेंज फेस 2 के अंतर्गत दोनों मंदिरों को सेफ भोग प्लेस प्रमाणन दिलाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे एवं समय-समय पर उनके द्वारा समीक्षा की जा रही थी, जिसका परिणाम यह रहा कि आज जिले के 2 मंदिर ढद्मद्मठ्ठत् का सेफ भोग प्लेस प्रमाणन प्राप्त करने में सफल रहे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम मंदिर की रसोई एवं मंदिर परिसर के आसपास की सभी दुकानों का खाद्य सुरक्षा पंजीयन बनाया गया, इसके उपरांत सभी को खाद्य सुरक्षा संबंधी फास्टेक प्रशिक्षण दिलवाया गया इसके उपरांत मंदिर के प्रसाद एवं परिसर की सभी दुकानों के खाद्य पदार्थों की जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला से कराई गई, पीएचडी डिपार्टमेंट रीवा की जल परीक्षण प्रयोगशाला से पानी की जांच कराई, फूड सेफ्टी डिस्पले बोर्ड एवं मेडिकल प्रमाण पत्र तैयार कराए गए साथ ही पेस्ट कंट्रोल भी कराया गया, फूड सेफ्टी मैसेजेस मंदिर परिसर में लगवाए गये, इसके पश्चात ऑडिट एजेंसी से ऑडिट करा कर जानकारी एफएसएसएआई को प्रेषित की गई जिसके उपरांत सेफ भोग प्लेस का प्रमाणन प्राप्त हुआ है, जो कि समस्त जिला वासियों के लिए गौरव का विषय है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *