जनदर्शन यात्रा में उमड़ा जनसैलाब मुख्यमंत्री श्री चौहान का रीवा में हुआ अभूतपूर्व स्वागत

रीवा 10 अगस्त 2023. विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा शहर में आयोजित जनदर्शन यात्रा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री जी की यात्रा में विशाल जन समुदाय ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी की जनदर्शन यात्रा विवेकानंद पार्क से प्रारंभ होकर अस्पताल चौराहा में समाप्त हुई। लगभग 1.5 किलोमीटर के जनदर्शन में मुख्यमंत्री जी का शानदार एवं आत्मीय स्वागत किया गया।

जनदर्शन यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विवेकानंद पार्क में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की तथा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं से संवाद किया। मुख्यमंत्री जी विवेकानंद पार्क से खुले रथ में सवार होकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए अस्पताल चौराहा पहुँचे, जहाँ उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जनदर्शन यात्रा में शहर के विभिन्न स्थानों में जगह-जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। मुख्यमंत्री जी का युवा खेल प्रतिभाएं एवं राज्य स्तरीय नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों, छात्र संगठनों, जनसेवा मित्रों, श्रमिक संगठनों, पूर्व सैनिकों, संबल, प्रधानमंत्री आवास एवं पीएम स्वनिधि से लाभान्वित हितग्राहियों, स्वयंसेवी संगठनों, अधिवक्ता संघ, अनाज व्यापारी एवं सर्राफा व्यापारी संगठन, पर्यावरण संरक्षण के प्रतिनिधियों, कपड़ा व्यापारी संघ के बड़ी संख्या में उपस्थित प्रतिनिधियों ने स्वागत अभिनंदन किया। जनदर्शन यात्रा में फल-सब्जी संगठन, महिला उद्यमियों, डॉक्टर्स एवं एएनएम कार्यकर्ताओं, दवा व्यापारी संगठन, आयुष्मान कार्ड के लाभान्वित हितग्राहियों, दुग्ध विक्रय संघ, सामाजिक न्याय पेंशन हितग्राहियों सहित रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों तथा अनाज व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री जी का आत्मीय स्वागत किया।
जनदर्शन यात्रा में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने मुख्यमंत्री जी का शानदार स्वागत किया। इस दौरान अग्रवाल समाज सिंधी एवं सिख समाज, वैश्य समाज, ताम्रकार एवं मुस्लिम समाज के बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय ने मुख्यमंत्री जी का गजमाला से आत्मीय स्वागत किया। जनदर्शन यात्रा में नैकहाई वीर बलिदानी परिवार ने तलवार व साफा भेंट किया। सराफा व्यापारी संघ ने श्रीनाथ जी की सचित्र प्रतिमा भेंट की। मुख्यमंत्री जी का प्राचीन संस्कृति अनुसार में शंख ध्वनि से स्वास्ति वाचन कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री जी का कोल समाज ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नीता कोल के नेतृत्व में परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। जनदर्शन यात्रा के दौरान आशा कार्यकर्ताओं, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों ने मानदेय वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया और पुष्पहारों से अभिनंदन किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *