देवतालाब क्षेत्र में 435 करोड़ की लागत से बनाई जा रही हैं सड़के – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा 29 जुलाई 2023. विकास पर्व में विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने ग्राम सिरसा में आयोजित समारोह में 31 लाख रूपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत द्वारा कराये जा रहे इन निर्माण कार्यों में 10.80 की लागत से बाउंड्रीबाल निर्माण तथा 9.85 लाख रूपये की लागत से पेवर लगाने का कार्य शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष ने गांव के दो मोहल्लों में पांच-पांच लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है देवतालाब क्षेत्र में वर्तमान में 435 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण जारी है। पूरे क्षेत्र में पक्की सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज से 20 वर्षों पहले के गांव की स्थिति से आज की तुलना करेंगे तो चारों ओर विकास स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। सरकार सड़क, बिजली और पानी की सुविधा आमजनता को देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। जिन गांव में कभी पैदल चलना मुश्किल होता था वहां पक्की सड़कों में गाड़ियां सरपट दौड़ रही हैं। मैंने पिछले 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए पूरे मन से कार्य किया है। आमजनता अब इन कार्यों का मूल्याकन करके मुझे आशीर्वाद दे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देवतालाब विधानसभा क्षेत्र, विन्ध्य क्षेत्र और पूरा प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को लाडली बहना योजना से हर महीने एक हजार रूपये देकर उनका सम्मान बढ़ाया है। महिलाओं को मिलने वाली एक हजार रूपये की राशि से उससे मिलने वाला सम्मान कई गुना बड़ा है। मुख्यमंत्री जी महिलाओं को इस योजना से 3 हजार रूपये हर माह देने की घोषणा की है। देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। देवतालाब में 60 फिट चौड़ी सीसी रोड बनायी जा रही है। क्षेत्र में हर किसान के खेत तक सिचाई की सुविधा देने के लिए 800 करोड़ रूपये की लागत से नईगढ़ी सिंचाई परियोजना का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। हर क्षेत्र में अब विकास दिखाई दे रहा है। समारोह में श्री राममोहन तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में जिला पंचायत सदस्य श्री देवेन्द्र शुक्ला, श्री मोहनलाल तिवारी, श्री अवध बिहारी पाण्डेय, श्री संजीव सिंह, श्री सुनील अग्निहोत्री, श्री जगजीवनलाल तिवारी, सरपंच श्रीमती मंजू कोरी, एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी, जनपद के सीईओ प्रदीप दुबे, जनसंपर्क सहायक पुष्पेन्द्र गौतम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *