संतुलित विकास समय की मांग, लगाने होंगे वन – राजेन्द्र शुक्ल
पर्यावरण के बिना हमारी जिंदगी कठिन हो जाएगी : शुक्ल
संतुलित विकास समय की मांग, लगाने होंगे वन
रीवा। 30 लाख की लागत से शनिवार को नवनिर्मित एपीएसयू वन का रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लोकार्पण किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति राजकुमार आचार्य, कुलसचिव सुरेन्द्र सिंह परिहार, डीएफओ चंद्रशेखर सिंह, वन विभाग के एसडीओ ऋषि मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। लगभग 25 एकड़ में निर्मित इस पार्क में 2700 मीटर का पाथवे निर्मित कराया गया है जिससे आम लोगों को वाकिंग करने में सहूलियत हो सके। खास बात यह है कि एपीएसयू वन में 13 कुर्सी के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है जिससे नगरवासी घूमने के साथ सेल्फी का भी आनंद ले सकें। यही नहीं वर्तमान समय में इस पार्क में पूरी तरह से नेचुरल प्रकृति का आनंद मिल रहा है। जिसमें 5 हजार बड़े पौधे लगे हुए हैं तो वहीं 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग ने तय किया है। जिसमें पौधे लगाने के लिए गड्ढे भी खोद दिए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रीवा विधायक, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण के बिना हमारी जिंदगी कठिन हो जाएगी। संतुलित विकास समय की मांग है। हमें पर्यावरण का संरक्षण भी करना है और विकास के नाम पर जो पेड़ कटते हैं उनकी जगह दस गुना पेड़ लगाना है जहां ओपेन एरिया है वहां पर हमें संतुलन बनाना है। इसीलिए हमने फैक्ट्री वालों को कहा कि आप लाइम स्टोन निकालते हैं। सीमेंट के बिना काम नहीं चल सकता इसलिए आप शहर में वृक्षारोपण करिए। नगर में बनाए जा रहे पार्क समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वार्डों में पार्कों को संरक्षित करने नगर निगम आयुक्त को कहा गया है। सिविल लाइंस में बन रहे दस एकड़ पार्क में दो एकड़ की पार्किंग निर्मित की जाएगी तथा एक एकड़ में 56 मार्केट बन रहा है जहां इंदौर की तर्ज पर चौपाटी होगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व कुलपति रहस्यमणि मिश्रा, एनपी पाठक के अलावा डॉ. दिनेश कुशवाह, संविदाकार विजय कुशवाहा, राजगोपाल चारी, पूर्व पार्षद सतीश सिंह, अरुण मिश्रा, प्रदीप त्रिपाठी, राजेश पाण्डेय सहित सरकारी अमला मौजूद रहे।