महामृत्युंजय मंदिर में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिले के 21 प्रमुख मंदिरों सहित प्रत्येक गांव में आयोजित होगा कार्यक्रम

रीवा 10 अक्टूबर 2022. उज्जैन में 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी महाकालेश्वर मंदिर में नवनिर्मित कारीडोर महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम के सिलसिले में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि 11 अक्टूबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम रीवा के किला परिसर में स्थित भगवान महामृत्युंजय मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गयी है। मंदिर में अकार्षक दीप मालिकायें सजायी जायेगीं। मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भजन, कीर्तन के भी कार्यक्रम होगें।
कलेक्टर ने बताया कि जिले के 21 प्रमुख मंदिरों में 11 अक्टूबर को विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इनमें राधाकृष्ण मंदिर मनगवां, राम जानकी मंदिर ग्राम ऐतला, विजय राघव मंदिर सिरमौर, जगन्नाथ मंदिर सेमरिया, भैरवनाथ तथा रामजानकी मंदिर त्योंथर एवं हनुमना मंदिर चाकघाट शामिल हैं। इसी तरह शीतलहा मंदिर जवा, शिव मंदिर देवतालाब, जानकी मंदिर घुरेहटा कला, अष्ठभुजी माता मंदिर नईगढ़ी, हटेश्वर हाटा तथा हनुमान मंदिर हनुमना शामिल हैं। रीवा शहर में महामृत्युंजय मंदिर के साथ-साथ रानी तालाब मंदिर, नृत्य राघव शंकर मंदिर, हनुमान जी मंदिर चिरहुला तथा लक्ष्मणबाग मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। गोविंदगढ़ में त्रिदण्डी मठ एवं खधों माता मंदिर में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में शाम 6 बजे से उज्जैन में आयोजित महाकाल लोक लोकार्पण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जायेगा।
कलेक्टर ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में भी प्रमुख मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। मंदिर परिसरों में विशेष तौर पर साफ-सफाई कराई गयी है। ग्राम पंचायतों के माध्यम से उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया जायेगा। कलेक्टर ने आमजनता से इन कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *