रक्तदान के लिए वास्तविक रक्तदाता ही पंजीयन कराएं – कलेक्टर

रीवा 22 अगस्त 2022. जिले में 26 अगस्त को प्रात: 9 बजे से कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में वृहद रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में शामिल विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कलेक्टर मनोज पुष्प ने रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि शिविर में एक हजार यूनिट रक्त संचय का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करना कठिन कार्य नहीं है। लोगों के मन में रक्तदान के प्रति गलत धारणाओं को दूर करके आसानी से इसे प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान शिविर के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। जो व्यक्ति स्वेच्छा और सेवाभाव से रक्तदान करना चाहता है वही पंजीयन कराए। अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संगठनों के सदस्य तथा आमजनता थोड़ा सा भी सहयोग करेगी तो एक हजार यूनिट रक्त आसानी से संग्रहित हो जाएगा।

कलेक्टर ने कहा कि रक्तदान को सेवाभाव से जोड़ने के साथ-साथ इसके प्रति गलत धारणाओं को दूर करने का प्रयास करें। रक्तदान स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। हमारे शरीर से जब पुराना रक्त निकलता है तो शरीर कुछ ही दिनों में नए और अधिक बलशाली रक्त का निर्माण कर देता है। नियमित अंतराल से रक्तदान करने वालों को हार्ट अटैक का खतरा नहीं होता है। नियमित रूप से रक्तदान करने वाले व्यक्ति रक्तदान न करने वाले व्यक्तियों की तुलना में अधिक स्वस्थ होते हैं।
बैठक में बताया गया कि शिविर में रक्तदान के लिए 25 बिस्तर लगाए जाएंगे। प्रत्येक बिस्तर में तकनीशियन तथा पांच बिस्तरों में डॉक्टर तैनात रहेगा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा ब्लड बैंक के प्रभारी को रक्तदान से प्राप्त रक्त के सुरक्षित भण्डारण के लिए उचित प्रबंध के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि जो व्यक्ति शिविर में रक्तदान करेगा उसे या उसके परिवार के सदस्यों को आवश्यकता होने पर ब्लड बैंक से प्राथमिकता से रक्त दिया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि शिविर में पुलिस विभाग द्वारा सौ यूनिट, शिक्षा विभाग द्वारा दो सौ यूनिट, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सौ यूनिट, राजस्व विभाग द्वारा सौ यूनिट तथा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सौ यूनिट रक्तदान किया जाएगा। बैठक में श्री मयंक मिश्रा ने शिविर में दो सौ जूस के पैकेट देने की घोषणा की। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएन मिश्रा तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *