औद्योगिक विकास की अनुकूलताओं से परिपूर्ण है रीवा – पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

रीवा 07 अगस्त 2022. औद्योगिक विकास के लिए आधार भूत संरचना जैसे सस्ती एवं पर्याप्त जमीन, कच्चा माल, निर्वाध विद्युत आपूर्ति, पर्याप्त श्रम एवं पानी, अच्छी सड़के, व शांति पूर्ण वातावरण आदि अनुकूलताओं का होना नितान्त आवश्यक है और संपूर्ण रीवा जिला इन अनुकूलताओं से परिपूर्ण है जिसके कारण गावों में उद्योग स्थापित हो रहे हैं। उक्ताशय के उद्गार पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सगरा में स्थापित औद्योगिक इकाई प्रिविक नं. 2 एवं बोल्टस प्रा. लि. के उद्घाटन अवसर व्यक्त किये। उन्होंने कारखाने के संचालक प्रभात शुक्ला एवं प्रतीक दुबे को बधाई देते हुए अन्य युवाओं को भी उद्यमी बनने का आवाहन किया तथा कहा कि जिले में उद्योग विभाग केनरा बैंक एवं कन्सलटेंट औद्योगिकरण के क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहे है अन्य बैंकों को भी एमएसएमई सेक्टर में कार्य करने की आवश्यकता है जिससे जिले में औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों से रोजगार सृजन हो एवं युवकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो सके। संचालकों को शासन से मिलने वाली सुविधायें समय से उपलब्ध हो जावे, इसके लिए महाप्रबंधक उद्योग पहल करें।
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने इकाई संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम स्थापना शासन की प्राथमिकता है और जिला इस तरह की गतिविधियों में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम प्रयागराज एवं वाराणसी के उद्यमियों को रीवा में निवेश हेतु प्रयासरत है जिसके परिणाम भी शीघ्र दिखने लगेंगे। उद्योग विभाग एमएसएमई के विकास एवं संर्वधन हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहा है। फूड प्रोसेसिंग सेक्टर से निर्यात के भी प्रयास किये जा रहे हैं। इस संबंध में कार्यशाला आगामी 5 सितंबर को रीवा मुख्यालय में होगी। स्वागत उद्बोधन दिनेश सिंह दुबे सेवानिवृत्त क्षेत्रीय प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक एवं आभार प्रदर्शन यूबी तिवारी महाप्रबंधक उद्योग द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर केनरा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक प्रमोद कुमार एवं पंकज कुमार, सीए प्रशांत जैन, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, श्रुतिसेन सिंह तिवारी, राजगोपाल चारी, प्रेमप्रकाश पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, सहित गणमान्य नागरिक एवं व्यवसायी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *