रीवा को मिली मुम्बई तक डायरेक्ट ट्रेन


28 अप्रैल 2022 से रीवा से मुंबई के लिए सुपर फास्ट सप्ताहिक ट्रेन की होगी शुरुवात
सतत प्रयासों के फ्लस्वरूप रेल प्रशासन ने रीवा से मुंबई के लिए सप्ताहिक सुपर फास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह ट्रेन प्रति गुरुवार को शाम 4 बजे रीवा से चल कर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल पहुंचेंगी।
छत्रपति शिवाजी ट्रमिनल से शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे चल कर शनिवार को सुबह 8.55 पर रीवा पहुंचेंगी।
उक्त गाड़ी को प्रयोग बतौर समर स्पेशल ट्रेन के रूप मे 10 ट्रिप के लिए फिलहाल चलाये जाने की घोषणा की गयी है,सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी के चलने के बाद अगर पर्याप्त राजस्व प्राप्त होगा तो आगे चल कर इसके फेरे बढ़ाये जायेंगें।
उक्त गाड़ी मे जनरल कोच, स्लीपर कोच,AC-3,AC-2,AC-1 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगें।
गाड़ी का प्राइमरी मेन्टिनेन्स रीवा स्टेशन मे होगा।
बहुप्रतीक्षित गाड़ी के लिए लोकप्रिय कठिन से कठिन  कार्यों को आसान बनाने वाले सांसद  जनार्दन मिश्र  एवं विंध्य विकास के शिल्पी  राजेंद्र शुक्ला पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक  के अथक प्रयासों से यह सौभाग्य पूरे विंध्य को प्राप्त हो रहा है गौरव की बात है ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *