सामाजिक समरसता और समानता का संदेश फैलाना है

rajendra shukla

राजेंद्र शुक्ल ने मुख्य अतितिथि के रूप में इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहब के सपनों को साकार करना है। सामाजिक समरसता और समानता का संदेश फैलाना है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा अनूसूचित जाति जनजाति के लोगों के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई बाबा साहब अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर अनुसूचित जाति जन जाति छात्रावास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री जा रही है। संबंधित जनों को पहल करके इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये।
उन्होंने छात्रों की मांग पर अनूसूचित जाति जन जाति छात्रावासों को अपग्रेड करने, पीजी होस्टल का निर्माण, बाबा साहब और बिरसा मुंडा के नाम पर होस्टलों का नामकरण तथा छात्रावासों में पर्याप्त मात्रा में कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्यवाई हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने बताया कि नवीन कलेक्ट्रेट भवन में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। इस दौरान अध्यक्ष मप्र पिछडा वर्ग तथा अल्प संख्यक वित्त विकास निगम प्रदीप पटेल, नीलम प्राची, रामायण साकेत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। राजेश साकेत, आरडी साकेत, जेएल वर्मा, रामजीवन साकेत व  सहित गणमान्य नागरिक व विद्यार्थीगण इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *