पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने नवनियुक्त नर्सों को समर्पण भाव से कार्य करने हेतु किया प्रेरित

रीवा 18 सितंबर 2021. कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय की नवनियुक्त 316 नर्सों के नर्सेज रिओरियंटेशन वर्कशॉप का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेंद्र शुक्ला रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कमिश्नर श्री अनिल सुचारी एवं कलेक्टर, डॉ. इलैयाराजा टी की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व अधिष्ठाता डॉ. पी सी द्विवेदी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री शुक्ला ने सभी नर्सों को शुभकामनाएं दी एवं आने वाले समय में नर्सों को पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण काल में रीवा जिले के बाहर से आये मरीजों का रीवा में बेहतर इलाज हुआ। जिसकी उनके द्वारा प्रशंसा की गयी। सेवाभाव से किये गये उपचार से आत्मविश्वास जागा है। कर्तव्य निष्ठा से किया गया कार्य अपने आपको भी संबल प्रदान करता है और व्यक्ति का कार्य स्वयं भी निखरता है।
इस अवसर पर डॉ. पीयूष श्रीवास्तव, डॉ मालती लोधी एवं डॉ शबाना अंजुम ने नर्सिंग सेवा के विभिन्न आयामों और कर्तव्यों तथा अपेक्षाओं पर चयनित नवनियुक्त नर्सों को प्रशिक्षित किया। डीन डॉ मनोज इंदुलकर, अधीक्षक डॉक्टर अवतार सिंह, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ आलोक सिंह, ब्राम्हाकुमारी की सुश्री निर्मला बहन, श्री प्रकाश भाई, अतिथि शिक्षक एवं ट्यूटर नर्स तथा महाविद्यालय व चिकित्सालय परिवार के चिकित्सक एवं नर्सेस स्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के चिकित्सा छात्रों द्वारा एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई । इस अवसर पर डीन डॉ मनोज इंदुलकर, प्राध्यापक डॉ चंदा रजक एवं नर्स प्रीतू, ज़ीनत एवं खुशबू मिश्रा ने गायन भी प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ अम्बरीष मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन मे मेट्रन उर्मिला समद्दार, सिस्टर अनिता मिश्रा एवं ट्यूटर प्रिंसिपल रीना पटेल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *