आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत वन विभाग में हुआ वृक्षारोपण
वन विभाग परिसर में पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने किया वृक्षारोपण
रीवा 17 सितम्बर 2021. आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम जिले भर में मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न विभागों द्वारा चुने हुए स्थानों में जन भागीदारी से वृक्षारोपण कराया जा रहा है। इसके तहत वन वृत्त कार्यालय रीवा में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि मानव जीवन के लिये वृक्षों का होना आवश्यक है। पेड़-पौधे हमे प्राणदायिनी ऑक्सीजन प्रदान करने के साथ-साथ लाखों लोगों के लिये भोजन एवं आजीविका के भी साधन हैं। प्राचीन काल से हमारे देश में वृक्षों के संरक्षण और संवर्धन की परंपरा रही है। पीपल के वृक्ष में देवों का वास माना गया है। इसी तरह हर घर में तुलसी की पूजा की जाती है।
पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर को हरा-भरा बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। शासकीय भूमि तथा भवन परिसरों में वृक्षारोपण कराया गया है। रोपित पौधों की सुरक्षा और संवद्र्धन पर विशेष ध्यान दें। हर व्यक्ति हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य रोपित करे। समारोह में मुख्य वन सरंक्षक आनंद कुमार सिंह, वन संरक्षक राजेश राय तथा वनमण्डलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने भी वृक्षारोपण किया। वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में रूद्राक्ष, पुत्रजीवा, कचनार, मौलश्री तथा हरश्रंगार के पौधों का रोपण किया।