पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन परिसर में हुआ वृक्षारोपण

रीवा 26 जुलाई 2021. ग्रीन रीवा अभियान के तहत पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन के सामने तथा परिसर में छायादार व फलदार पौधों का रोपण किया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।

विघ्नहर्ता सेवा संस्थान के संयोजकत्व में ग्रीन रीवा एवं अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम में रीवा विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन रीवा अभियान में सभी लोगों की भागीदारी से यह परिलक्षित हो रहा है कि आने वाले दिनों में रीवा के हर मोहल्ले व सड़कों के किनारे तथा अन्य परिसरों की रिक्त भूमि में वृक्षारोपण से हरीतिमा होगी तथा रीवा सुंदर व आकर्षक दिखेगा। उन्होंने विघ्नहर्ता सेवा संस्थान की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और अब रीवा को हर-भरा बनाने में वृक्षरोपण कार्यक्रम के सहयोग कर रहा है। उन्होंने पुलिस लाइन में 500 पौधों के रोपण की बात कही।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में 100 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये। इस दौरान डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, चिंटू सोनी, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, अध्यक्ष विघ्नहर्ता सेवा संस्थान कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, ब्राम्हाकुमारी आश्रम के बी.के. प्रकाश, राजेश शाही, अवनीश तिवारी, राजराखन पटेल, अनुराधा श्रीवास्तव, राजीव पाण्डेय, विकास श्रीवास्तव, विक्रांत द्विवेदी, घनश्याम पटेल, प्रिया मिश्रा, कोमल पटेल, रज्जन पटेल सहित बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य व गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *