कोरोना से बचाव के लिये सबसे कारगर उपाय है टीकाकरण – श्री शुक्ल

रीवा 20 जून 2021. रीवा जिले में 21 जून को कोविड टीकाकरण का महाअभियान चलाया जा रहा है। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आम जनता से निर्भय होकर कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। श्री शुक्ल ने कहा है कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है। जिन व्यक्तियों कोरोना के टीके लग जायेंगे उन पर कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप नहीं होगा। जिले में 21 जून को कोरोना टीकाकरण के लिये व्यापक प्रबंध किये गये हैं। रीवा नगर निगम क्षेत्र में 46 केन्द्रों में तथा पूरे जिले में 405 टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना वैक्सीन के टीके लगाये जायेंगे। अपने निकटतम केन्द्र में पहुंचकर आधारकार्ड अथवा अन्य पहचान पत्र से पंजीयन कराकर 18 साल से अधिक आयु के सभी व्यक्ति कोरोना के टीके लगवायें। कोरोना से बचाव के लिये कोविड सुरक्षा के उपाय करना, भीड़ में जाने से बचना तथा मास्क का नियमित उपयोग करने के साथ टीकाकरण कराना आवश्यक है। श्री शुक्ल ने आमजनता से निर्भय होकर कोरोना का टीका लगाने की अपील की है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *