सेवा और सहयोग की अनुपम मिशाल है कोविड सेंटर – राजेन्द्र शुक्ल

होम आइसोलेशन रोगियों के लिये वरदान साबित होगा कोविड सेंटर – श्री शुक्ल

रीवा 10 मई 2021. रीवा जिले में कोरोना पीडि़त रोगियों के उपचार के लिये बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कम संक्रमित एसेम्टेटिक रोगियों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। जिन कम संक्रमित रोगियों के घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिये कोविड सेंटर बनाये गये हैं। जिला प्रशासन के सहयोग से जेपी सीमेंट प्लांट संस्थान तथा समाजसेवी संगठन नागरिक मंच रीवा ने जेपी नगर में 400 बिस्तर कोविड अस्पताल का निर्माण किया है। इसमें जरूरत पड़ने पर 50 बिस्तरों में ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था है। यहां उपचार कराने वाले रोगियों को भोजन, चाय, नाश्ता, पानी तथा दवाओं की व्यवस्था जेपी संस्थान द्वारा की जायेगी। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक सेमरिया श्री केपी त्रिपाठी तथा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सरदार पटेल विद्यालय जेपी नगर में बनाये गये इस कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि जेपी नगर में बनाया गया कोविड सेंटर होम आइसोलेशन रोगियों के लिये वरदान साबित होगा। यह संकटकाल में सेवा, सहयोग की अनुपम मिशाल है। जेपी प्रबंधन ने सदैव जन कल्याण में बढ़ चढ़कर सहयोग किया है। कोविड सेंटर बनाने में सभी आवश्यक सुविधायें जेपी संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी गई हैं। इसके लिये संस्थान के प्रमुख जेपी गौड़ तथा शनि गौड़ बधाई के पात्र हैं। इस कोविड सेंटर को बनाने में सेमरिया विधायक श्री त्रिपाठी ने भी सराहनीय पहल की। रीवा में सेवा कार्य में सदैव आगे रहने वाले संस्थान नागरिक मंच का भी कोविड सेंटर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला। कमिश्नर अनिल सुचारी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोविड सेंटर स्थापित करने के लिये लगातार प्रयास किये। इन प्रयासों का परिणाम है कि बहुत कम समय में कोविड सेंटर कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिये उपलब्ध हो गया है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि कोविड सेंटर में 400 रोगियों के उपचार की व्यवस्था है। आवश्यकता होने पर इसमें वृद्धि भी की जायेगी। इस अवसर पर विधायक सेमरिया ने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। जिले में हजारों की संख्या में होम आइसोलेशन में कोरोना पीडि़त उपचार करा रहे हैं। संक्रमण के कम लक्षण वाले जिन रोगियों के पास होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है उनके लिये कोविड सेंटर बहुत बड़ी सुविधा बनेगा। इसमें रहने, भोजन तथा उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। कोविड सेंटर शुरू हो जाने से गरीब कोरोना पीडि़तों को उपचार के लिये भटकना नहीं पड़ेगा।
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कोविड सेंटर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उपस्थित जेपी संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधक डीएस राणा ने बताया कि कोविड सेंटर के रोगियों को भोजन, नाश्ते, गरम पानी तथा दवाओं की व्यवस्था संस्थान की ओर से की जा रही है।

संस्थान के परिसर में 100 सिलेण्डर प्रतिदिन ऑक्सीजन गैस भरने वाला प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके लिये एक करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। रीवा जिले के कोरोना संक्रमितों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिये संस्थान प्रशासन के कंधे से कंधा मिलाकर पूरा सहयोग करेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी, नागरिक मंच के प्रतिनिधि कैलाश कोटवानी, कमलेश सचदेवा, संजय गुप्ता, अनिल केसरी, मनोहर मोटवानी, सरदार प्रहलाद सिंह, शंकर सहानी तथा जेपी प्रबंधन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *