कोरोना संक्रमण रोकने के लिये आमजन जनता कर्फ्यू लागू करें – मुख्यमंत्री

अधिकारी कोरोना संक्रमण रोकने तथा उपचार की उचित व्यवस्था करें – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से दिये कोरोना नियंत्रण संबंधी निर्देश

रीवा 15 अप्रैल 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को कोरोना संक्रमण नियंत्रण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण कर लिया गया था, लेकिन इस वर्ष की संक्रमण की चुनौती अधिक बड़ी और कठिन है। अधिकारी धैर्य और संयम से इस कठिनाई का सामना करें। प्रदेश की प्रशासनिक टीम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम शानदार कार्य कर रही है। अधिकारियों को संकट के इस कठिन समय में आमजनता की सेवा का सौभाग्य मिला है। आमजनता के सहयोग से ही कोरोना के विरूद्ध लड़ी जा रही जंग हम जीत पायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों एवं आमजनों को कम से कम 7 दिन के जनता कफ्र्यू के लिये प्रेरित करें। लोग अधिकतम समय अपने घर के अंदर रहें। स्वप्रेरणा से कोरोना से बचाव के प्रतिबंधों को लागू करें। बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। सभी कलेक्टर जिला आपदा प्रबंधन समिति को विश्वास में लेकर कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये कड़े कदम उठायें। सभी कलेक्टर संक्रमण को नियंत्रित करने के साथ कोरोना पीडि़तों के लिये उपचार की उचित व्यवस्था करायें। ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा समुचित उपयोग सुनिश्चित करें। रेमडेसिविर इंजेक्शन की खेप हवाई जहाज तथा हैलीकाप्टर से पंहुचायी जा रही है। इसका उपयोग गंभीर रोगियों के उपचार में करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेंहू सहित अन्य अनाजों की खरीद जारी रहेगी। खरीदी केन्द्रों में केवल वे ही किसान आयें जिन्हें एसएमएस दिया जाय। मुख्यमंत्री ने पुलिस तथा अन्य अधिकारियों को स्वयं को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए अपने उत्तरदायित्व पालन की समझाइश दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर उपचार व्यवस्थाओं, टीकाकरण तथा कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयासों की लगातार तथा सघन मॉनीटरिंग करें। कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिये सभी जिलों को पर्याप्त राशि जारी कर दी गई है। प्रदेश में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। मुख्यमंत्री ने आमजनता से सभी त्यौहार घर पर ही रहकर मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट से प्रदेश को बाहर निकालने में हर व्यक्ति अपना योगदान दे। सबके सहयोग से ही कोरोना की जंग जीती जायेगी।
कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से नवागत प्रभारी कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, पुलिस महानिरीक्षक उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाह, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. प्रमोद पाठक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता तथा अन्य संबंधित अधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *