कलेक्टर ने प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण की जांच के लिये तैनात किये दल

कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में हो रही मेडिकल स्टोरों की जाँच
रीवा 11 जनवरी 2019. विभिन्न स्त्रोतों से प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री तथा उपयोग की सूचनायें मिल रही थीं। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने प्रतिबंधित दवाओं के भण्डारण एवं बिक्री की जांच के लिये राजस्व अधिकारियों के नेतृत्व में सभी तहसीलों में दल तैनात किये हैं। इन दलों द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में 11 जनवरी को मेडिकल स्टोरों की सघन जांच की गई।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार रीवा शहर के मेडिकल स्टोरों की जांच के लिये एसडीएम हुजूर बलवीर रमण, नगर पुलिस अधीक्षक, डिप्टी कलेक्टर फरहीन खान, तहसीलदार डीएस पेन्ड्रो, नायब तहसीलदार रामप्रताप सोनी को तैनात किया गया है। इन्हें सहयोग देने के लिये डॉ. एनएन मिश्रा, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. अश्वनी मिश्रा, डॉ. बीएल मिश्रा, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी राजेन्द्र द्विवेदी, थाना प्रभारी बिछिया को भी तैनात किया गया है। तहसील सेमरिया में तहसीलदार मणिराज सिंह, डॉ. पुनीत सिंह तथा थाना प्रभारी सेमरिया तथा तहसील सिरमौर में तहसीलदार संदीप जायसवाल, डॉ. सीपी पाण्डेय एवं थाना प्रभारी सिरमौर को तैनात किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार तहसील हुजूर ग्रामीण एवं गोविंदगढ़ के लिये नायब तहसीलदार सुश्री रत्नराशि पाण्डेय, डॉ. सुधाकर पाण्डेय तथा थाना प्रभारी गोविंदगढ़ को तैनात किया गया है। तहसील रायपुर के लिये एसडीएम सुरेश गुप्ता, बीएमओ डॉ. अखिलेश सिंह तथा थाना प्रभारी रायपुर कर्चुलियान एवं गुढ़ क्षेत्र के लिये एसडीएम एपी द्विवेदी, बीएमओ डॉ. कल्याण सिंह तथा थाना प्रभारी गुढ़ को तैनात किया गया है। तहसील जवा के लिये तहसीलदार ईश्वर प्रसाद प्रधान, बीएमओ डॉ. एनके पाण्डेय तथा थाना प्रभारी जवा, तहसील त्योंथर के लिये एसडीएम एके सिंह, बीएमओ डॉ. नवशाद, थाना प्रभारी त्योंथर तथा तहसील त्योंथर के चाकघाट क्षेत्र के लिये तहसीलदार एलआर जांगड़े, बीएमओ डॉ. सुनील मनोहर, थाना प्रभारी चाकघाट को तैनात किया गया है।
इसी तरह तहसील मनगवां के लिये तहसीलदार आरपी त्रिपाठी, बीएमओ डॉ. देवव्रत पाण्डेय, थाना प्रभारी मनगवां एवं तहसील नईगढ़ी के लिये तहसीलदार चन्द्रशेखर मिश्रा, बीएमओ डॉ. आरके पाठक एवं थाना प्रभारी नईगढ़ी को तैनात किया गया है। तहसील मऊगंज के लिये एसडीएम संस्कृति जैन, बीएमओ डॉ. पंकज सिंह एवं थाना प्रभारी मऊगंज तथा तहसील हनुमना के लिये तहसीलदार सुधाकर सिंह, बीएमओ डॉ. आनन्द त्रिपाठी एवं थाना प्रभारी हनुमना को तैनात किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *