कोरोना से उपचार के लिये उपलब्ध हैं 210 ऑक्सी बेड तथा आईसीयू बेड

रीवा 09 अप्रैल 2021. जिले में कोरोना संक्रमण को रोक को रोकने के लिये कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं। इसके साथ-साथ कोरोना पीडि़तों के उपचार के लिये भी उचित व्यवस्था की जा रही है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में शासकीय संजय गांधी हास्पिटल एवं श्यामशाह मेडिकल कालेज में कोरोना पॉजिटिव रोगियों के उपचार के लिये समुचित व्यवस्थायें की गई हैं। होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे कम संक्रमित व्यक्तियों को जिला स्तरीय कोविड कमाण्ड सेंटर से उपचार के संबंध में प्रतिदिन सलाह दी जा रही है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि जिले में 84 बिना ऑक्सीजन वाले आइसोलेशन बेड उपलब्ध हैं। अस्पताल में 108 ऑक्सीजनयुक्त आइसोलेशन बेड हैं। इनमें से 63 बेड भरे हुए हैं तथा 45 बेड खाली हैं। चिकित्सालय में 89 आईसीयू बेड हैं। इनमें से 49 बेड में रोगी भर्ती हैं तथा 40 बेड खाली हैं। अस्पताल में 48 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड उपलब्ध हैं। इनमें से 7 में रोगियों का उपचार किया जा रहा है तथा 41 बेड रिक्त हैं। कोरोना के उपचार के लिये दवायें तथा अन्य उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *