मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास हितग्राहियों को बांटे हितलाभ

रीवा 25 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पहड़िया में आयोजित कार्यक्रम में 237.895 करोड़ रूपये लागत के 42 कार्यों का लोकार्पण किया तथा 16.5753 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने 158.67 करोड़ के एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना क्लस्टर रीवा के अंतर्गत 300 टीपीडी क्षमता के कम्पोस्ट प्लांट, 42.04 करोड़ रूपये की लागत के 17.71 किलोमीटर लंबाई के गोविंदगढ़-टीकर-लक्ष्मणपुर मार्ग, 1.991 करोड़ रूपये के गुढ़ चकदेही मार्ग में बिछिया नदी पर पुल, 5.39 करोड़ रूपये की लागत के आरआरएनएम बिल्डिंग व 4.22 करोड़ रूपये लागत के 23.61 किलोमीटर लंबाई की 13 ग्रामीण सड़कों, 22.96 करोड़ की लागत के 14.14 किलोमीटर लम्बे नईगढ़ी-गढ मार्ग, 1.331 करोड़ रूपये से बने 22 थानों में महिला हेल्प डेस्क तथा 1.293 करोड़ रूपये से निर्मित थाना जनेह भवन व पुलिस चौकी शाहपुर का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने 10.1841 करोड़ रूपये की लागत से कराये जाने वाले चोरहटा बायपास से रतहरा बायपास तक जल प्रदाय पाइपलाइन बिछाये जाने के कार्य, 3.752 करोड़ रूपये से होने वाले शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा के जीर्णोद्धार तथा 2.666 करोड़ रूपये से शासकीय स्वामी विवेकानंद कालेज त्योंथर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया।
उन्होंने प्रधानमंत्री शहरी आवास के हितग्राहियों श्रीमती मिथिलेश साकेत, अमर बंसल, रविता मिश्रा, समीर सिद्दीकी व रेखा तोमर को घर की चाभी सौंपी तथा संबल योजना के हितग्राही गीता सेन को लाभान्वित किया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनान्तर्गत, कल्याणी योजनान्तर्गत भी हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किये। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अजय सोनी, राजकुमार सोनी व भारत विश्वकर्मा एवं सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजनान्तर्गत जितेन्द्र प्रजापति तथा वृद्धावस्था पेंशन योजना के हितग्राही अंजुमन हक को हितलाभ प्रदान किये।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *