मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में गणतंत्र दिवस समारोह में करेंगे ध्वजारोहण

रीवा 23 जनवरी 2021. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान 25 जनवरी को शाम 4 बजे भोपाल से शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर शाम 5 बजे हवाई पट्टी चोरहटा रीवा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हवाई पट्टी से ग्राम पहड़िया पहुंचकर कचरा शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इसी समारोह में जिले के अन्य प्रमुख निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पहड़िया में ही पोषण आहार निर्माण संयंत्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में नगर निगम रीवा के पांच वर्षीय विकास कार्य योजना का प्रजेन्टेशन देखेंगे। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम रीवा में करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को प्रात: 9 बजे एसएएफ मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करके परेड की सलामी लेंगे। इसके बाद समारोह में मुख्यमंत्री जी का उद्बोधन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री जी गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शित झांकियों का अवलोकन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मुख्यमंत्री जी मार्तण्ड उमावि क्रमांक एक में आयोजित दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण करेंगे। इसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी नव जीवन अभियान के तहत शिशुओं को अतिरिक्त पोषण आहार के पैकेट प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री प्रात: 11.30 बजे शासकीय वायुयान से हवाई पट्टी चोरहटा से प्रस्थान कर 11.45 बजे हवाई पट्टी सतना पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री सतना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर दोपहर 2.30 बजे शासकीय वायुयान से प्रस्थान कर दोपहर बाद 3.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *