किसान सम्मान निधि के लिये कृषि विभाग ने रीवा जिले मे किया 6544 किसानों का सत्यापन

रीवा 02 जनवरी 2021. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से पात्र किसानों को हर वर्ष तीन किश्तों में 6 हजार रूपये की राशि दी जाती है। इस योजना के लिये किसान ऑनलाइन आवेदन करके पंजीयन कराते हैं। पंजीकृत किसानों का राजस्व विभाग तथा कृषि विभाग द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा गत एक माह में 6 हजार 544 किसानों का सत्यापन किया गया है।
इस संबंध में उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में आवेदन करने वाले किसानों की सूची कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गई है। सूचीबद्ध सभी किसानों का ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जा रहा है। तहसील हुजूर में 725, रायपुर कर्चुलियान में 384, गुढ़ में 377, मनगवां में 705 तथा त्योंथर तहसील में 701 किसानों का सत्यापन किया गया है। इसी तरह जवा तहसील में 644, सिरमौर में 689, सेमरिया में 372, मऊगंज में 430, हनुमना में 896 एवं नईगढ़ी तहसील में 621 किसानों का सत्यापन किया गया है। कृषि विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी भी किसानों का सत्यापन कर रहे हैं। पात्र पाये गये किसानों को उनके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की राशि जारी की जायेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *