बरसैता में विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

रीवा 06 दिसंबर 2020. मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में गुढ़ तहसील के ग्राम बरसैता में नालसा माड¬ूल पर आधारित विधिक साक्षरता शिविर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अरूण कुमार सिंह, के मुख्य आतिथ्य, संभागायुक्त राजेश कुमार जैन की अध्यक्षता, कलेक्टर इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वृक्षारोपण कर किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह ने कहा कि विधिक सेवा शिविर का आयोजन जन कल्याण के लिए किया गया है। समाज में शासन की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को निर्धारित समय पर प्राप्त होना चाहिए। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। नालसा माड¬ूल पर आधारित विधिक सेवा शिविर जनकल्याण की भावना से प्रेरित है। शिविर में कानूनी सहायता के साथ ही हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ नालसा की योजनाओं के तहत प्रदान किया जाता है।
कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक सेवा एवं विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी दी।
कलेक्टर इलैयाराजा टी ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विपिन कुमार लवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक अदालत के माध्यम से पक्षकरों में आपसी समझौता एवं सहमति के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर सिंह राठौड़ एवं नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने कानून के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने पुलिस के भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विधिक साक्षरता शिविर में पैरालीगल वालेंटियर, धर्मेन्द्र नापित, नृपेन्द्र पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि अरूण सिंह, राजेन्द्र मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, शैलेन्द्र सिंह सीईओ, प्रदीप दुबे तहसीलदार अंकित मौर्य, विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा, अधिवक्ता एवं समाजसेवी मयंकधर द्विवेदी, डॉ. दिलीप मिश्रा, जनपद सदस्य श्री राजू शर्मा, रमाकांत द्विवेदी एवं विवेक द्विवेदी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *