निर्धारित दरों पर किसानों को मिलेंगे प्रमाणित बीज

रीवा 25 अक्टूबर 2020. मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम द्वारा किसानों को शासन द्वारा निर्धारित दरों पर प्रमाणित बीज उपलब्ध कराये जा रहे हैं। निगम द्वारा रीवा तथा सतना जिले में बीज निगम के गोदाम, कृषि विभाग प्राथमिक सहकारी समितियों तथा विपणन संघ के माध्यम से इन बीजों की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि प्रमाणित बीज की बिक्री के लिये शासन द्वारा गेंहू 3700 रूपये प्रति Ïक्वटल, चना 6600 रूपये प्रति क्विंटल, मसूर 6550 रूपये प्रति Ïक्वटल, अलसी 5950 रूपये प्रति Ïक्वटल तथा सरसों 6700 रूपये प्रति Ïक्वटल की दर से बिक्री के लिये उपलब्ध है। बीज निगम के पास वर्तमान में 3500 Ïक्वटल गेंहू, 250 Ïक्वटल चना, 100 Ïक्वटल मसूर, 25 Ïक्वटल अलसी तथा 25 Ïक्वटल सरसों के प्रमाणित बीज उपलब्ध हैं। किसान गेंहू, चना तथा मसूर के बीजों का उपयोग 10 वर्ष तक तथा अलसी एवं सरसों के बीजों का उपयोग 15 वर्षों की अवधि तक कर सकते हैं। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार बीज निगम से सम्पर्क करके प्रमाणित बीज प्राप्त कर सकते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *